स्कूल में छात्रों ने किया पौधारोपण, प्रेरणा का हुआ संचार
महिलाओं ने अपना बलिदान दिया था
पौधारोपण के बाद पर्यावरण चेतना के संबंध में छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया, जिसमें लोगों ने बताया कि ऐतिहासिक रूप से पेड़ को बचाने के लिए सैकड़ों महिलाओं ने अपना बलिदान दिया था, जिससे छात्र-छात्राओं में एक प्रेरणा का संचार हुआ।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के सामाजिक सरोकारों की जिम्मेदारी के क्रम में लाइव लोंग लर्निंग विभाग द्वारा टांटियावास गांव के महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण एवं पर्यावरण चेतना पर संवाद का आयोजन किया गया। कुलाधिपति राजस्थान विश्वविद्यालय कलराज मिश्र के प्रेरणा स्वरूप इस महीने में पौधारोपण गांव की स्कूल की छात्राओं ने किया।
पौधारोपण के बाद पर्यावरण चेतना के संबंध में छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया, जिसमें लोगों ने बताया कि ऐतिहासिक रूप से पेड़ को बचाने के लिए सैकड़ों महिलाओं ने अपना बलिदान दिया था, जिससे छात्र-छात्राओं में एक प्रेरणा का संचार हुआ। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि वह पौधा लगाएंगे।
Comment List