1.png)
2 मार्च को विभिन्न मांगों को लेकर किसान करेंगे विधानसभा कूच
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने राज्य सरकार के बजट को बताया निराशाजनक
किसानों की ना तो कर्जमाफी हो पाई और ना ही किसानों को उनकी उपज का दुगना दाम मिल पाया: रामपाल जाट
जयपुर। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने राज्य सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि किसान 2 मार्च को विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा पर प्रदर्शन करेंगे। जाट ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि किसानों की ना तो कर्जमाफी हो पाई और ना ही किसानों को उनकी उपज का दुगना दाम मिल पाया। इसके विरोध में किसान 2 मार्च को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में किसान प्रदर्शन करने आएंगे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को आज तक लागू नहीं किया गया है जबकि केंद्र सरकार हमेशा किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करती है।
जाट ने पत्रकारों को कहा कि आज किसानों की स्थिति इस कदर दर्दनाक हो गई है कि उन्हें उनकी उपज का ना तो वाजिब ना मिल रहा है और ना ही सरकार उनकी आय को दोगुना करने का प्रयास कर रही हैं। केंद्र व राज्य सरकार किसानों को धोखा देने के काम में जुटी है जबकि अभी तक किसानों के तीनों कानून वापस हुए है। लेकिन अभी तक ना तो किसानों पर लगे मुकदमे वापस लिए गए और ना ही मृतक किसानों के परिवार को मुआवजा दिया गया है। इसके विरोध में किसान आंदोलन करेंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List