रेलवे सुरक्षा बल ने महिला यात्रियों की जान बचाकर किया उत्कृष्ट कार्य

यात्रियों को बचाकर अहम योगदान दिया

रेलवे सुरक्षा बल ने महिला यात्रियों की जान बचाकर किया उत्कृष्ट कार्य

महिला को खींचकर ट्रेन के नीचे आने से बचाकर रेलवे सुरक्षा बल ने जीवन रक्षा की। वर्ष 2023 में अब तक कुल 14 यात्रियों को बचाकर अहम योगदान दिया है।

जयपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की त्वरित कार्रवाई से महिला यात्रियों की जान बची। साथ ही ट्रेनों में यात्रियों के छूटे सामान को वापस लौटाया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत अगस्त माह में अलवर रेलवे स्टेशन पर सवारी ट्रेन में एक महिला यात्री ट्रेन में चढ़ते समय गिरकर ट्रेन के साथ घिसटने लगी। इसे देखते हुए महिला को खींचकर ट्रेन के नीचे आने से बचाकर रेलवे सुरक्षा बल ने जीवन रक्षा की। वर्ष 2023 में अब तक कुल 14 यात्रियों को बचाकर अहम योगदान दिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्राधिकार में विभिन्न रेलवे स्टेशनों-सवारी ट्रेनों में अगस्त माह में यात्रारत 139 यात्रियों के भूलवश छूटे सामान को उन्हें वापस लौटाया। इस सामान की कीमत लगभग 23 लाख रुपए थी। वर्ष 2023 में अब तक कुल 899 यात्रियों की कुल एक करोड़ 76 लाख रुपए के यात्री सामान सौंपा है। रेलवे सुरक्षा बल ने अगस्त माह में 49 नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को पकड़कर उन्हें परिजनों को, चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा। वर्ष 2023 में अब तक कुल 273 नाबालिक बालक व बालिकाओं को परिजनों और चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया। वहीं अब तक कुल 157 पुरूष व महिलाओं को अपना घर आश्रम तक पहुंचाया। ट्रेनों में रेलवे स्टेशनों पर अगस्त माह में यात्रियों की भीड़ में जेबतराशी-चोरी का प्रयास कर रहे कुल 28 आरोपियों को पकड़कर राजकीय रेलवे पुलिस को सौंपा। अब तक कुल 107 आरोपियों को रेलवे पुलिस को पकड़ा है। अब तक कुल 128 मामलों में 140 अवैध टिकट दलालों को पकड़ा और ट्रेनों में एवं स्टेशन पर करीब 2 लाख रुपए की अवैध शराब बेचते हुए अरोपियों को पकड़ा। अब तक कुल 10 लाख रुपए की शराब जब्त की है। 


Tags: Railway

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान