कल्याणकारी योजनाओं के बूते जनता इस बार बदलेगी एक बार कांग्रेस-भाजपा की परिपाटी : पायलट

हतर योजनाओं से आमजन खुश हैं

कल्याणकारी योजनाओं के बूते जनता इस बार बदलेगी एक बार कांग्रेस-भाजपा की परिपाटी : पायलट

जनता भी हर पांच साल में बदलाव की परिपाटी को बदलने के लिए तैयार बैठी है। सरकार ने आमजन से जुड़ी महंगाई और बेरोजगारी की सबसे बड़ी समस्या में बड़ी राहत दी है।

अजमेर। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस की सरकार अवश्य रिपीट होगी और यह रिपिटेशन जनकल्याणकारी योजनाओं के बूते ही होगा। जनता भी हर पांच साल में बदलाव की परिपाटी को बदलने के लिए तैयार बैठी है। सरकार ने आमजन से जुड़ी महंगाई और बेरोजगारी की सबसे बड़ी समस्या में बड़ी राहत दी है। पायलट मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पुराने गिले-शिकवे भूलकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटना होगा। सभी एकजुट होकर ही चुनाव जीत सकते हैं। सरकार की बेहतर योजनाओं से आमजन खुश हैं, कांग्रेस उनकी पसंदीदा राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। कांग्रेस में कोई अशोक गहलोत-पायलट गुट नहीं है। केवल एक ही गुट हैं और वह राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का है। 

सीएम के चेहरे पर फैसला बहुमत के बाद

मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ चुनकर आएगी, उसके बाद ही विधायक दल की बैठक होगी और आलाकमान ही मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा। कांग्रेस की शुरू से ही यही परिपाटी रही है। 

9 साल में भाजपा से त्रस्त, इसलिए महंगाई राहत कैम्प

Read More नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी

उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रमित करने में माहिर है। राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा के सांसद चुने गए लेकिन उनका प्रदेश के विकास में कोई योगदान नहीं रहा। हमारी राष्टÑीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इसलिए कहा था कि यदि केन्द्र को जनता की परवाह होती, राज्यों को पूरा सहयोग मिलता तो किसी भी राज्य सरकार को महंगाई राहत कैम्प लगाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती। महंगाई, बेरोजगारी से आमजन 9 साल से त्रस्त है, ऐसी स्थिति में हमारी सरकार जहां है, वहां तो आमजन को राहत देने की पूरी कोशिश कर रही है। 

Read More मेंटिनेंस के कारण शहर में कई इलाकों में रहेगी बिजली बंद

प्रत्याशियों का चयन जिताऊ चेहरों से

Read More कोल्ड स्टोरेज लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेगी सरकार

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन पर लगातार काम किया जा रहा हैं। मैं भी वर्किंग कमेटी का सदस्य हूं। प्रत्याशियों का चयन जिताऊ और सक्रिय चेहरों से ही किया जाएगा। 

अजमेर से जीतना मेरी भी जिम्मेदारी

पायलट ने कहा कि अजमेर उनका संसदीय क्षेत्र रह चुका है। यहां की आम जनता से भी विशेष प्रेम और स्नेह अब तक मिल रहा है। ऐसे में अजमेर शहर की उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीट सहित ग्रामीण क्षेत्र की सभी सीटों पर कांगे्रस की जीत में मेरी भी प्रमुख जिम्मेदारी बनती है।

 

Tags: Congress

Post Comment

Comment List