हमेशां ऐसी रहे सड़कें तो नहीं होगी ट्रैफिक समस्या

तीन दिन तक सड़क किनारे नहीं दिखा कोई अतिक्रमण

फुटपाथ से लेकर सड़क सीमा के आगे तक अतिक्रमण से ट्रैफिक बाधित हो रहा था।

कोटा। घोड़े वाले बाबा तिराहे से सीएडी रोड हो या नयापुरा अग्रसेन से लक्खी बुर्ज वाली सड़क। डीसीएम रोड हो या सीएडी से दादाबाड़ी वाली रोड। पिछले तीन दिन  से ये सभी सड़कें इतनी खली-खुली व चौड़ी नजर आई कि हमेशा इनके ऐसा रहने से शहर में ट्रैफिक की समस्या ही नहीं रहेगी। चार दिन पहले जिन सड़कों के किनारे अतिक्रमण हो रहा था। फुटपाथ से लेकर सड़क सीमा के आगे तक अतिक्रमण से ट्रैफिक बाधित हो रहा था। लेकिन पिछले तीन दिन तक उन सड़कों के किनारे पर न तो अतिक्रमण दिया और न ही सड़क पर चाय का ठेला व थड़ी तक नजर आई। उन सड़कों से निकलने वालों को न केवल सड़कें चौड़ी दिखी वरन् फुटपाथ भी नजर आए। जिससे लगा कि शहर में इतनी चौड़ी सड़के भी हैं। कोटा में बने दो विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चम्बल रिवर फ्रंट व आॅक्सीजोन सिटी पार्क का उद्घाटन दो दिन तक चला। जिसमें मुख्यमंत्री व कई मंत्रियों व राजदूतों के आने का कार्यक्रम था। ऐसे में शहर को साफ व सुंदर बनाने के साथ ही उसे सजाया गया था। ऐसे  में शहर में सभी जगह पर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाए गए थे। विशेष रूप से झालावाड़ रोड, सीएडी रोड, नयापुरा और किशोरपुरा क्षेत्र शामिल रहे। तीन दिन तक इन सड़कों से निकलने वाले लोगों का कहना था कि यदि हमारे शहर की सड़कें हमेशा ऐसी रहें तो शहर सुंदर दिखने के साथ ही ट्रैफिक में भी परेशानी नहीं होगी। 

अस्थायी अतिक्रमण, हटाते रहते
नगर विकास न्यास  अधिकारियों का कहना है कि सड़क किनारे व फुटपाथ पर फुटकर सामान बेचने वाले अस्थायी रूप से अतिक्रमण करते हैं। जिन्हें समय-समय पर व कई बार हटा चुके हैं। उसके बाद ये लोग फिर से आ जाते हैं। वीआईपी विजिट में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो इसे देखते हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। अतिक्रमण करने वालों को समझाइश कर हटाया जाएगा। साथ ही उनसे सड़क सीमा तक सामान नहीं रखने की हिदायत दी जाएगी। 

फिर पुराने ढर्रे पर लौटा शहर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा दौरे को देखते हुए सड़कों से हटाए अतिक्रमण से शहर अधिक समय तक साफ व सड़कें चौड़ी नजर  नहीं आ सकी। गुरुवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री के कोटा से जाते ही शहर फिर से पुराने ढर्रे पर लौटने लगा। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सीएडी रोड देखने को मिली।  घोड़े वाले बाबा तिराहे से सीएडी चौराहे के बीच सड़क के दोनों तरफ दोपहर बाद से ही फुटपाथ पर व सड़क किनारे अतिक्रमण शुरू हो गया। फुटपाथ पर पाटे व टेंट लगाने का काम शुरू हो गया था।  बड़ी संख्या में गणेशजी की प्रतिमाएं वापस आ गई। साथ ही चाय के ठेले व थड़ियों के अलावा अन्य लोग भी फिर से आ जमे। फिर चाहे वाहन खड़े हो रहे हैं या चारा बेचने वाले। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प