हमेशां ऐसी रहे सड़कें तो नहीं होगी ट्रैफिक समस्या
तीन दिन तक सड़क किनारे नहीं दिखा कोई अतिक्रमण
फुटपाथ से लेकर सड़क सीमा के आगे तक अतिक्रमण से ट्रैफिक बाधित हो रहा था।
कोटा। घोड़े वाले बाबा तिराहे से सीएडी रोड हो या नयापुरा अग्रसेन से लक्खी बुर्ज वाली सड़क। डीसीएम रोड हो या सीएडी से दादाबाड़ी वाली रोड। पिछले तीन दिन से ये सभी सड़कें इतनी खली-खुली व चौड़ी नजर आई कि हमेशा इनके ऐसा रहने से शहर में ट्रैफिक की समस्या ही नहीं रहेगी। चार दिन पहले जिन सड़कों के किनारे अतिक्रमण हो रहा था। फुटपाथ से लेकर सड़क सीमा के आगे तक अतिक्रमण से ट्रैफिक बाधित हो रहा था। लेकिन पिछले तीन दिन तक उन सड़कों के किनारे पर न तो अतिक्रमण दिया और न ही सड़क पर चाय का ठेला व थड़ी तक नजर आई। उन सड़कों से निकलने वालों को न केवल सड़कें चौड़ी दिखी वरन् फुटपाथ भी नजर आए। जिससे लगा कि शहर में इतनी चौड़ी सड़के भी हैं। कोटा में बने दो विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चम्बल रिवर फ्रंट व आॅक्सीजोन सिटी पार्क का उद्घाटन दो दिन तक चला। जिसमें मुख्यमंत्री व कई मंत्रियों व राजदूतों के आने का कार्यक्रम था। ऐसे में शहर को साफ व सुंदर बनाने के साथ ही उसे सजाया गया था। ऐसे में शहर में सभी जगह पर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाए गए थे। विशेष रूप से झालावाड़ रोड, सीएडी रोड, नयापुरा और किशोरपुरा क्षेत्र शामिल रहे। तीन दिन तक इन सड़कों से निकलने वाले लोगों का कहना था कि यदि हमारे शहर की सड़कें हमेशा ऐसी रहें तो शहर सुंदर दिखने के साथ ही ट्रैफिक में भी परेशानी नहीं होगी।
अस्थायी अतिक्रमण, हटाते रहते
नगर विकास न्यास अधिकारियों का कहना है कि सड़क किनारे व फुटपाथ पर फुटकर सामान बेचने वाले अस्थायी रूप से अतिक्रमण करते हैं। जिन्हें समय-समय पर व कई बार हटा चुके हैं। उसके बाद ये लोग फिर से आ जाते हैं। वीआईपी विजिट में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो इसे देखते हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। अतिक्रमण करने वालों को समझाइश कर हटाया जाएगा। साथ ही उनसे सड़क सीमा तक सामान नहीं रखने की हिदायत दी जाएगी।
फिर पुराने ढर्रे पर लौटा शहर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा दौरे को देखते हुए सड़कों से हटाए अतिक्रमण से शहर अधिक समय तक साफ व सड़कें चौड़ी नजर नहीं आ सकी। गुरुवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री के कोटा से जाते ही शहर फिर से पुराने ढर्रे पर लौटने लगा। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सीएडी रोड देखने को मिली। घोड़े वाले बाबा तिराहे से सीएडी चौराहे के बीच सड़क के दोनों तरफ दोपहर बाद से ही फुटपाथ पर व सड़क किनारे अतिक्रमण शुरू हो गया। फुटपाथ पर पाटे व टेंट लगाने का काम शुरू हो गया था। बड़ी संख्या में गणेशजी की प्रतिमाएं वापस आ गई। साथ ही चाय के ठेले व थड़ियों के अलावा अन्य लोग भी फिर से आ जमे। फिर चाहे वाहन खड़े हो रहे हैं या चारा बेचने वाले।

Comment List