मारपीट कर डकैती करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
परेड होने के बाद वापस रिमांड पर लिया जाएगा
घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर पुलिस ने सभी बदमाशों की पहचान कर पकड़ लिया।
जयपुर। राह चलते लोगों के साथ मारपीट कर डकैती करने वाले 5 डकैतों को मुहाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गोपाल भारती, विष्णु भारती, संजय मीणा , गोपाल गुर्जर और मनोज नेवटा हैं। थानाप्रभारी दिलीप कुमार खदाव ने बताया कि बदमाशों ने परिवादी हनुमान गुर्जर के साथ नेवटा पुलिया के पास मारपीट कर डकैती की थी। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर पुलिस ने मामले में सभी बदमाशों की पहचान कर पकड़ लिया।
पूछताछ में सामने आया है कि डकैत सुनसान जगहों पर छिपे रहते हैं। राह से गुजरने वाले राहगीरों के साथ मारपीट कर डकैती डाल देते हैं। डकैत संजय, गोपाल और मनोज के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। वहीं गोपाल और विष्णु पिता-पुत्र है। पुलिस ने सभी डकैतों को कोर्ट में पेश किया जहां जेल भेज दिया गया। जेल में इनकी शिनाख्ती परेड होने के बाद वापस रिमांड पर लिया जाएगा।

Comment List