ताऊ का दर्द: शिकायत पर एलन कोचिंग प्रबंधन ध्यान देता तो नहीं होता भतीजे पर हमला
पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
अगर ध्यान दिया जाता तो आज साथी छात्र का मनोबल नहीं बढ़ता और अपराधिक प्रवृति की तरफ नहीं बढ़ता।
कोटा। जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एलन कोचिंग के दो छात्रों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक छात्र ने बाहर से बदमाशों को बुलाकर साथी छात्र पर कातिलाना हमला करवा दिया। इस मामले में छात्र के ताऊ ने एलन कोचिंग प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ताऊ का आरोप है कि उनके भतीजे ने एलन कोचिंग प्रबंधन को शुक्रवार को ही दूसरे छात्र द्वारा कमेंट कसने तथा धमकी देने की बात बताई थी, लेकिन संस्थान के प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बावजूद मेरे भतीजे पर दूसरे छात्र ने बाहर के युवकों को बुलाकर हमला करवा दिया। इससे उनके 15 वर्षीय भतीजे का सिर फूट गया तथा सिर में कई टांके आए हैं। उनका कहना है कि कोचिंग द्वारा छात्रों के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर ध्यान दिया जाता तो आज साथी छात्र का मनोबल नहीं बढ़ता और अपराधिक प्रवृति की तरफ नहीं बढ़ता।
अनुसंधान किया जा रहा है
हैड कांस्टेबल राजूलाल ने बताया कि एलन कोचिंग संस्थान में एक ही कक्षा में पढ़ने वाले दो कोचिंग छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर एक नाबालिग ने बाहर से युवकों को बुलाया और दूसरे नाबालिग छात्र पर हमला करवाया। हमले के दौरान आरोपियों के साथ बाइक पर छात्र जाता हुआ दिखाई दे रहा है। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्र का मेडिकल करवाया गया है। अनुसंधान किया जा रहा है।
यह था मामला
उन्होेंने बताया कि उनका भतीजा शीला चौधरी रोड पर स्थित एलन कोचिंग में कॉमर्स से 11वी की कोचिंग कर रहा है। एक दूसरे कोचिंग छात्र द्वारा सीटी बजाने की बात को लेकर पूर्व में की गई शिकायत के बाद कोचिंग शिक्षकों ने मेरे भतीजे व पड़ोस में रहने वाले छात्र को अलग-अलग बैठा दिया तथा एक-दूसरे से बात करने के लिए मना किया था। इसके बावजूद भी साथी दूसरे छात्र ने शुक्रवार को कोचिंग में ही उसके भतीजे को धमकाया था, जिसकी शिकायत भतीजे ने कोचिंग संस्थान के प्रबंधन से की थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद शाम को रोजाना की तरह ही उनका भतीजा घर आने के लिए अपनी एक्टिवा को स्ट्रार्ट कर रहा था, तभी दूसरे कोचिंग छात्र ने रोक लिया और किशोरपुरा से बाहर के लोगों को बाइक से बुला लिया। उन लोगों के हाथ में सरिया पाइप व चाकू थे तथा उन्होेंने भतीजे पर हमला किया, जिससे वह गिर गया और फिर उन लोगों ने उसके साथ सरिया, पाइप व चाकू से हमला किया, जिससे उसके सिर में कई टांके आए हैं। मामले में जवाहर नगर पुलिस को रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने शनिवार को मेडिक्ल कराया है तथा मुकदमा दर्ज किया है।
Comment List