राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से की मुलाकात
कुली की लाल शर्ट पहनकर सामान भी उठाया
राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुली और ऑटो ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें राहुल से मिलकर खुशी हुई।
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कुली की लाल शर्ट पहनकर सामान भी उठाया। वहां मौजूद एक शख्स ने राहुल के हाथ पर बिल्ला भी बांधा। राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुली और ऑटो ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें राहुल से मिलकर खुशी हुई। राहुल ने कुलियों को उनकी परेशानियों को सरकार के सामने रखने का आश्वासन दिया।
राहुल के फोटो को एक्स पर साझा करते हुए कांग्रेस ने लिखा - जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है..
जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले।
— Congress (@INCIndia) September 21, 2023
पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी।
आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी।
भारत जोड़ो यात्रा जारी है.. pic.twitter.com/QrjtmEMXmZ
Comment List