न्यू इंडिया एश्योरेंस गोल्फ में कुणाल, हर्ष, निपुण विजेता
राकेश कुमार ने नियरेस्ट टू पिन, रोहित गोठवाल ने स्ट्रेटेस्ट ड्राइव तथा रजत कड़वासरा और सुरेन्द्र खेमका ने लांगेस्ट ड्राइव का खिताब हासिल किया।
खेप्र/नवज्योति, जयपुर। कुणाल कुच्छल, निपुन शर्मा और हर्ष बैरवा ने रामबाग गोल्फ कोर्स पर संपन्न न्यू इंडिया एश्योरेंस ओपन गोल्फ में अपने- अपने कैटेगरी में खिताब जीत लिए। दो दिवसीय टूर्नामेंट स्ट्रोक प्ले व स्टेबल फोर्ट फॉर्मेट में खेला गया। टूर्नामेंट में पुरुष व महिला वर्ग में करीब 225 गोल्फर्स ने हिस्सा लिया। 0 से 11 हैंडीकैप कैटेगरी में कुणाल कुच्छल विजेता और डा. देवेन्द्र कुमार उपविजेता रहे। दोनों के बराबर 42 अंक रहे लेकिन बैक 9 में कुच्छल का एक अंक अधिक होने से उन्हें विजेता घोषित किया गया। 12 से 18 हैंडीकैप कैटेगरी का खिताब निपुन शर्मा ने 40 अंकों के साथ जीता। हमीर सिंह राठौर 39 अंकों के साथ उप विजेता रहे। 19 से 24 हैंडीकैप वर्ग में भी बैक 9 में एक अंक अधिक होने पर 39 अंकों के साथ हर्ष बैरवा विजेता बने वहीं इतने ही अंकों के साथ डॉ. नवनीत मेहता उप विजेता रहे। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी से जुडेÞ पॉलिसी होल्डर्स में राजकुमार नैन (38 अंक) विजेता व योगेन्द्र उपविजेता रहे। वेटरंस मुकाबलों में डा. बीएम रतुड़ी विजेता और कमल बोरडिया उपविजेता रहे। महिला वर्ग में साराह चौधरी 38 अंकों के साथ विजेता रही। न्यू इंडिया एश्योरेंस की अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्रीमती नीरजा कपूर और विधायक रफीक खान ने सभी विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में न्यू इण्डिया एश्योरंस के महा प्रबन्धक रमाकांत अग्रवाल, उप महाप्रबंधक हरीश सिंघल, जयपुर क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबन्धक हरी चंद, रामबाग गोल्फ क्लब के सचिव हेमसिंह व संयुक्त सचिव नवरतन सिंह राठौड़ भी मौजूद थे। राकेश कुमार ने नियरेस्ट टू पिन, रोहित गोठवाल ने स्ट्रेटेस्ट ड्राइव तथा रजत कड़वासरा और सुरेन्द्र खेमका ने लांगेस्ट ड्राइव का खिताब हासिल किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List