एलईडी लाइटों से सजेंगे रास्ते, सुरक्षा मचान लगाए

नवज्योति ने लिया रूट का जायजा

एलईडी लाइटों से सजेंगे रास्ते, सुरक्षा मचान लगाए

इस यात्रा को भव्य के साथ साथ सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है।

कोटा। गजानन अगले साल वापस आने के लिए शहर से विदा लेंगे और शहरवासी इसके लिए पूरी तैयारियां कर चुके हैं। अनंत चतुर्दर्शी पर निकलने वाली शोभा यात्रा के लिए प्रशासन ने रूट तय किए हैं जहां से गजानन गाजेबाजे और अखाड़ों के साथ कोटावासियों को आर्शीवाद देते हुए गुजरेंगे। इन तय रूटों में सबसे प्रमुख रूट है पुराना कोटा का यहां की तैयारियों और सुरक्षा के इंतजामों का हमने जायजा लिया।

जगह जगह स्वागत द्वार
शोभायात्रा के स्वागत के लिए पुराने कोटा में तय किए गए रूट को बाधा रहित बनाने के लिए साफ सफाई की व्यवस्था की गई है और रास्ते में आने वाले गड्ढों में भरा पानी व कूड़ास्थलों को हटाया जा रहा है। वहीं रामपुरा में गांधी चौक से सुभाष चौक तक यात्रा के लिए नई सड़क का निर्माण किया गया है। यात्रा के स्वागत के लिए रूट पर जगह जगह पर स्वागत द्वारा लग गए हैं। यात्रा की शुरूआत गुमानपुरा चौराहे स्थित सुरजपोल से होगी जहां मंच बनकर तैयार है वहीं रूट के सभी पॉइन्ट पर स्वागत मंच बनाए गए हैं। इस शोभायात्रा को और भव्य बनाने के लिए पूरे रास्ते पर एलईडी लाईटों से सजाया गया है जो इस यात्रा में चार चांद लगाएगी। साथ ही अखाड़ों में प्रर्दशन करने वाले पट्टेबाज को पूरे समय तरोताजा और उर्जावान बनाए रखने के लिए कई जगहों पर छबिलों को बनाया गया है जिसमें पट्टेबाजों के लिए कई तरह के खाने के सामान वितरित किए जाएंगे। पट्टेबाजों को दूध, शरबत, हलवा, ज्यूस और फल बांटें जाएंगे।

प्रशासन की भी पूरी तैयारी
इस यात्रा को भव्य के साथ साथ सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। प्रशासन ने पूरी यात्रा कि निगरानी के लिए पुलिस थाना कैथूनीपोल में कंट्रोल रूम बनाया है। कैमरों के जरिए पूरी यात्रा पर नजर रखी जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव और रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा चप्पे चप्पे कि निगरानी कि जाएगी वहीं किसी भी प्रकार कि धार्मिक अशान्ति से बचने के लिए भी पुलिस ने अन्य धर्मों के स्थलों पर बैरिकड्स लगा दिए  हैं। साथ ही पुलिस द्वारा रूट में पड़ने वाले सभी चौराहों पर मचान भी बनाए हैं जो यात्रा कि झाकियों व अखाड़ों को रूट से इतर जाने से रोकेगें। इलाका पुराना होने कि वजह से मार्ग में कई पुरानी इमारतें आती हैं जिन्हें चिन्हित कर उनपर क्रॉस मार्क किया गया है ताकि कोई शोभायात्री किसी दुर्घटना का शिकार ना हो।

कमियां फिर भी रह गई
प्रशासन और शहरवासी यात्रा के लिए हर संभव तैयारियां कर रहे हैं पर कमियां फिर भी रह गई हैं। यात्रा के गुजरने वाले मार्ग पर कई इलाकों जैसे अग्रसेन मार्केट व रामपुरा में कई जगहों पर बिजली के तार झूल रहे हैं जिन्हें दुरूस्त नहीं किया गया है। ये तार अखाड़े के साथ चलने वाले विमानों या मुर्तीयों से टकरा सकते हैं जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं यात्रा के मार्ग में कई जहों पर टीनशेड भी लगे हुए हैं जो भी दुर्घटना कि वजह बन सकते हैं।

Read More अशोक गहलोत अब तेलंगाना में करेंगे चुनाव प्रचार

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत, निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 नवंबर दीपावली के दिन से भूस्खलन के कारण...
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं इस तारीक को हो रही है रिलीज
सैम बहादुर में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थी फातिमा सना शेख
हवामहल के चार और आमेर के दो बूथ पर 90 फीसदी मतदान हुआ
राजस्थान विधानसभा चुनाव : इन सीटों पर महिलाओं के वोट प्रतिशत अधिक रहने के पीछे महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रभाव
NATO Foriegn Minister Meeting: मंत्रियों की बैठक ब्रुसेल्स में दो दिवसीय बैठक
खेलों में भी मिले पीएलआई सुविधा..!