एलईडी लाइटों से सजेंगे रास्ते, सुरक्षा मचान लगाए

नवज्योति ने लिया रूट का जायजा

एलईडी लाइटों से सजेंगे रास्ते, सुरक्षा मचान लगाए

इस यात्रा को भव्य के साथ साथ सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है।

कोटा। गजानन अगले साल वापस आने के लिए शहर से विदा लेंगे और शहरवासी इसके लिए पूरी तैयारियां कर चुके हैं। अनंत चतुर्दर्शी पर निकलने वाली शोभा यात्रा के लिए प्रशासन ने रूट तय किए हैं जहां से गजानन गाजेबाजे और अखाड़ों के साथ कोटावासियों को आर्शीवाद देते हुए गुजरेंगे। इन तय रूटों में सबसे प्रमुख रूट है पुराना कोटा का यहां की तैयारियों और सुरक्षा के इंतजामों का हमने जायजा लिया।

जगह जगह स्वागत द्वार
शोभायात्रा के स्वागत के लिए पुराने कोटा में तय किए गए रूट को बाधा रहित बनाने के लिए साफ सफाई की व्यवस्था की गई है और रास्ते में आने वाले गड्ढों में भरा पानी व कूड़ास्थलों को हटाया जा रहा है। वहीं रामपुरा में गांधी चौक से सुभाष चौक तक यात्रा के लिए नई सड़क का निर्माण किया गया है। यात्रा के स्वागत के लिए रूट पर जगह जगह पर स्वागत द्वारा लग गए हैं। यात्रा की शुरूआत गुमानपुरा चौराहे स्थित सुरजपोल से होगी जहां मंच बनकर तैयार है वहीं रूट के सभी पॉइन्ट पर स्वागत मंच बनाए गए हैं। इस शोभायात्रा को और भव्य बनाने के लिए पूरे रास्ते पर एलईडी लाईटों से सजाया गया है जो इस यात्रा में चार चांद लगाएगी। साथ ही अखाड़ों में प्रर्दशन करने वाले पट्टेबाज को पूरे समय तरोताजा और उर्जावान बनाए रखने के लिए कई जगहों पर छबिलों को बनाया गया है जिसमें पट्टेबाजों के लिए कई तरह के खाने के सामान वितरित किए जाएंगे। पट्टेबाजों को दूध, शरबत, हलवा, ज्यूस और फल बांटें जाएंगे।

प्रशासन की भी पूरी तैयारी
इस यात्रा को भव्य के साथ साथ सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। प्रशासन ने पूरी यात्रा कि निगरानी के लिए पुलिस थाना कैथूनीपोल में कंट्रोल रूम बनाया है। कैमरों के जरिए पूरी यात्रा पर नजर रखी जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव और रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा चप्पे चप्पे कि निगरानी कि जाएगी वहीं किसी भी प्रकार कि धार्मिक अशान्ति से बचने के लिए भी पुलिस ने अन्य धर्मों के स्थलों पर बैरिकड्स लगा दिए  हैं। साथ ही पुलिस द्वारा रूट में पड़ने वाले सभी चौराहों पर मचान भी बनाए हैं जो यात्रा कि झाकियों व अखाड़ों को रूट से इतर जाने से रोकेगें। इलाका पुराना होने कि वजह से मार्ग में कई पुरानी इमारतें आती हैं जिन्हें चिन्हित कर उनपर क्रॉस मार्क किया गया है ताकि कोई शोभायात्री किसी दुर्घटना का शिकार ना हो।

कमियां फिर भी रह गई
प्रशासन और शहरवासी यात्रा के लिए हर संभव तैयारियां कर रहे हैं पर कमियां फिर भी रह गई हैं। यात्रा के गुजरने वाले मार्ग पर कई इलाकों जैसे अग्रसेन मार्केट व रामपुरा में कई जगहों पर बिजली के तार झूल रहे हैं जिन्हें दुरूस्त नहीं किया गया है। ये तार अखाड़े के साथ चलने वाले विमानों या मुर्तीयों से टकरा सकते हैं जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं यात्रा के मार्ग में कई जहों पर टीनशेड भी लगे हुए हैं जो भी दुर्घटना कि वजह बन सकते हैं।

Read More लायन सफारी के सफारी बस में लगी आग : 15 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला बाहर, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प