कोटा में शिव महापुराण कथा 1 अक्टूबर से

सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा वचन

कोटा में शिव महापुराण कथा 1 अक्टूबर से

कथा में करीब एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना को देखते हुए दशहरे मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच व मैदान के आसपास 3 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में बैठने की व्यवस्था की गई है।

कोटा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक  पं.प्रदीप मिश्रा ,सीहोर वाले 1 से 5 अक्टूबर तक कोटा में शिव पुराण कथा का वाचन करेंगे। आयोजन समिति के सदस्य व कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा 30 सितंबर को दोपहर बाद विशेष विमान से कोटा पहुंचेंगे इसके बाद दोपहर 4:00 बजे श्रीनाथपुरम स्थित स्टेडियम से महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा स्टेडियम से रवाना होकर तीन बत्ती चौराहा होते हुए दादाबाड़ी छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा होकर दशहरा मैदान पहुंचेगी। यहां 1  से 5 अक्टूबर तक दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा शिवपुराण कथा का वाचन करेंगे। कथा में करीब एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना को देखते हुए दशहरे मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच व मैदान के आसपास 3 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में बैठने की व्यवस्था की गई है। 

शर्मा ने बताया कि भक्तों की अधिक संख्या को देखते हुए पशु मेला स्थल व आसपास के क्षेत्र समेत पूरे शहर में कई स्थानों पर एलईडी लगाकर भी लोगों को कथा का श्रवण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन की भव्यता को देखते हुए दशहरे मैदान में तैयारी की जा रही है। साथ ही विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिनमें पार्किंग, जल, भोजन व रहने की व्यवस्था प्रमुख रूप से हैं । उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्रशासन व पुलिस के साथ भी बैठक की जा चुकी है जिसमें व्यवस्थाओं में सहयोग व व्यवस्थाओं के संबंध में जाप्ता लगाने की बात की गई है। प्रशासन ने आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया की कथा में किसी तरह का रुद्राक्ष बांटने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस संदर्भ में प्रदीप मिश्रा ने पूर्व में ही इनकार कर दिया है। विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि आयोजन के लिए 15 सदस्य समिति का गठन किया गया है जो पूरी व्यवस्थाओं को अंजाम दे रहे हैं। कथा आयोजन के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि 29 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो जाएंगे और श्राद्ध पक्ष में पितृ दोष के लिए शिव पुराण कथा करना शुभ माना जाता है इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर शिव पुराण कथा के पंपलेट का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर पूर्व महापौर महेश विजय ,नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी व समाजसेवी जीडी पटेल समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प