IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया

बुमराह ने 3 विकेट लिए

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 74, डेविड वॉर्नर 56 और मार्नस ने 72 रनों का योगदान दिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में मेहमान टीम ने भारत को 353 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 7 विकेट खोए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 74, डेविड वॉर्नर 56 और मार्नस ने 72 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3, सिराज ने 1, पी. कृष्णा 1 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही थी। टीम ने 10 ओवरों में ही 90 रन बना डाले थे और केवल 19 ओवर में ही एक विकेट खोकर 143 रन बना दिए थे। बुमराह का एक ओवर बहुत मंहगा साबित हुआ। 23वें ओवर में बुमराह ने 19 रन दिए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। रोहित के साथ वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने आए। कप्तान रोहित शर्मा ने 30 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों के साथ फिफ्टी मार दी। सुंदर के रुप में भारत को पहला झटका लगा। उन्होंने 18 रन बनाए। सुंदर के बाद विराट कोहली मैदान मेें उतरे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा अर्धशतक को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। कोहली ने अपने करियर का 66वां अर्धशतक लगाया। भारत की टीम ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दो गेंद रहते ही मैच खत्म कर दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवुड।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी