अफ्रीकी देशों में व्यापार की संभावनाओं पर की चर्चा
भारतीयों पर ज्यादा भरोसा करते हैं
कानून व्यवस्था को लेकर भी अफ्रीकी देशों में अवधारणाएं बदल रही हैं। अफ्रीकी देशों में एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, टैक्सटाइल, फार्मा और माइनिंग के साथ कई सेक्टर में निवेश के अवसर हैं।
जयपुर। पीएचडी चैम्बर और अराइज आईआईपी की ओर से रोड शो का आयोजन किया गया। इसमें अफ्रीकी देशों में उद्योग और व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इसमें अराइज के बिजनेस डवलपमेंट मैनेजर अमित कौशिक, पीएचडी चैम्बर के को-चेयर अमित चौधरी, पीएमएआर के पूर्व अध्यक्ष संजय धानुका, कैमटेक के एमडी अजय गुप्ता और पीएचडीसीसीआई राजस्थान के रीजनल डायरेक्टर आरके गुप्ता के साथ सभी औद्योगिक सेक्टरों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यहां जयपुर के व्यापारियों को अफ्रीकी देशों में अराइज इंटिग्रेटेड इंडस्ट्रियल जोन में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया। अमित कौशिक ने बताया कि अफ्रीकी देशों में व्यापार और औद्योगिक निवेश की अपार संभावनाएं हैं। वहां के लोग चीन और दूसरे देशों की तुलना में भारतीयों पर ज्यादा भरोसा करते हैं।
कानून व्यवस्था को लेकर भी अफ्रीकी देशों में अवधारणाएं बदल रही हैं। अफ्रीकी देशों में एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, टैक्सटाइल, फार्मा और माइनिंग के साथ कई सेक्टर में निवेश के अवसर हैं। भारत सरकार ने भी अफ्रीकी देशों में व्यापार को प्रोत्साहित कर रही है। पहले केवल 2 अफ्रीकी देशों में भारतीय दूतावास थे, लेकिन 54 देशों में से 44 देशों में भारतीय दूतावास खुल चुके हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List