
आचार संहिता के बाद कमजोर सीटों पर कांग्रेस नेताओं के दौरों की सूची होगी जारी
कई नेताओं की सभाएं कराई जाएगी
राहुल गांधी की सिरोही दौरे की यात्रा भी प्रस्तावित है, जिसमें राहुल गांधी सिरोही में जन संवाद कार्यक्रम करेंगे। आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की जनसभाओं और दौरों के लिए सूची जारी होगी।
जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस रणनीतिकारों ने सबसे पहले कमजोर सीटों पर मजबूत चुनाव प्रचार कराने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। कमजोर सीटों पर क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों के अनुसार केन्द्रीय और राज्य स्तर के बड़े नेताओं के दौरे कराने की योजना पर काम चल रहा है। स्टार प्रचारकों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, सचिन पायलट सहित कई नेताओं की सभाएं कराई जाएगी।
राहुल गांधी की सिरोही दौरे की यात्रा भी प्रस्तावित है, जिसमें राहुल गांधी सिरोही में जन संवाद कार्यक्रम करेंगे। आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की जनसभाओं और दौरों के लिए सूची जारी होगी। फिलहाल कांग्रेस में प्रदेश चुनाव समिति, स्क्रीनिंग कमेटी सहित अन्य कमेटियों की बैठकें जारी हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List