
Rahul Gandhi furniture Market visit: राहुल ने की कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट मेें बढ़ईओं से मुलाकात
कांग्रेस के नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर बढ़ईओं से मुलाकात की।
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर बढ़ईओं से मुलाकात की।
राहुल गांधी ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।"
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2023
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर!
काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। pic.twitter.com/ceNGDWKTR8
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List