मैं चौथी पास राजा को चुनौती देना चाहता हूं- केजरीवाल

मैं उनके सामने झुकूंगा नहीं, मेरे खिलाफ 33 मामले दर्ज करवा चुके

 मैं चौथी पास राजा को चुनौती देना चाहता हूं- केजरीवाल

मुझ पर शराब घोटाला, बस घोटाला, स्कूल घोटाला और सड़क घोटाला का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास के नवीनीकरण से संबंधित कथित भ्रष्टाचार की केंद्रीय जांच (CBI) द्वारा शुरू की गई ,नई जांच को कपटी कार्रवाई बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि अगर जांच में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला, तो क्‍या वह इस्तीफा देंगे ?

अविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा

केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर पलटवार किया कहा, कि यह पहली बार नहीं है। इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से प्रधानमंत्री दहशत में हैं। यह पहली पूछताछ नहीं है, उन्होंने अब तक 50 जांचें कराई हैं।

उन्होंने मुझ पर शराब घोटाला, बस घोटाला, स्कूल घोटाला और सड़क घोटाला का आरोप लगाया है। वो मेरे खिलाफ 33 मामले दर्ज करवा चुके हैं। पिछले आठ साल में उन्होंने मेरे खिलाफ हर चीज की जांच करवाई, मगर कुछ भी गड़बड़ नहीं मिला ।

Read More भाजपा धांधली और बेईमानी से दिल्ली का चुनाव लडऩा चाहती : केजरीवाल

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “दोबारा नई जांच में भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, वे ऐसा करते रहेंगे। चौथी पास राजा से और क्या उम्मीद की जा सकती है। अरविंद केजरीवाल  ने कहा वे चौबीसों घंटे जांच का खेल खेलते रहते हैं। विपक्ष के किस नेता को कैसे जांच में उलझाना है, यही सोचते रहते हैं, वे काम नहीं करते।

Read More मोदी ने किया सोनमर्ग में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन

https://x.com/ArvindKejriwal/status/1707366236592726237?s=20

Read More खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं केजरीवाल : सुधांशु

वे मुझे तोड़ना चाहते हैं, झुकाना चाहते हैं, मगर ऐसा होने वाला नहीं है। वे चाहे कितने भी झूठे मामले दर्ज करें, मैं उनके सामने झुकूंगा नहीं। आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं चौथी पास राजा को चुनौती देना चाहता हूं कि अगर इस दोबारा जांच में भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं पाया गया तो क्या वह इस्तीफा दे देंगे?

क्या है मामला

वहीं बीजेपी ने AAP सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि सीबीआई जांच से सच्चाई का पता चल जाएगा। ये मामला तब का है जब भारत कोविड-19 के महामारी से संघर्ष कर रहा था लेकिन अरविंद केजरीवाल अपने आवास का नवीनीकरण करवने में व्यस्थ थे । बीजेपी का आरोप है कि नियमों के उल्लंघन कर इसमें काफी धन खर्च किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
सभी मामलों में कुल 4 हजार 750 रुपए की नकदी जब्त कर पांच अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका 
साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष
मोबाइल और रील्स का बच्चों पर गहरा असर