वीनू गुप्ता बनी रेरा की चेयरमैन, उद्योग विभाग का संभाल रही है जिम्मा
नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए
आदेशों में गुप्ता का कार्यकाल 5 साल या 65 की उम्र पूरी होने जो पहले हो तक रहेगा।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने सीनियर आईएएस वीनू गुप्ता को रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) का चेयरमैन बनाया है। ये पद एनसी गोयल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली पड़ा था। वीनू गुप्ता अभी एसीएस उद्योग विभाग का जिम्मा संभाल रही है, जिनका 31 दिसंबर को रिटायरमेंट है। नगरीय विकास विभाग ने वीनू गुप्ता की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। आदेशों में गुप्ता का कार्यकाल 5 साल तक रहेगा। वीनू गुप्ता को पहले मुख्य सचिव बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन मौजूदा मुख्य सचिव ऊषा शर्मा का कार्यकाल राज्य सरकार ने 6 माह के लिए बढ़ा दिया, जिसके कारण वीनू गुप्ता का मुख्य सचिव बनने का मौका रह गया।
ब्यूरोक्रेसी के एक दर्जन चेहरे दौड़ में थे शामिल
रेरा चेयरमैन की दौड़ में ब्यूरोक्रेसी के एक दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। इनमें पीके गोयल, रवि शंकर प्रसाद, मनजीत सिंह सहित कई नाम थे। अध्यक्ष पद के प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद चयन समिति ने तीन नाम का पैनल राज्य सरकार को भेजा था, इसमें पीके गोयल, वीनू गुप्ता और रवि शंकर प्रसाद का मुख्य तौर पर नाम शामिल था। मुख्यमंत्री ने वीनू गुप्ता के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी है।
दिसंबर में होंगी सेवानिवृत
गुप्ता 1987 बैच की आईएएस अधिकारी है और इसी साल दिसंबर में उनका रिटायडमेंट है। अगले सप्ताह किसी भी दिन केन्द्रीय निर्वाचन आयोग राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर सकता है। ऐसे में इससे पहले गुप्ता को नियुक्ति जारी की गई। गुप्ता इससे पहले राज्य सरकार में एसीएस मेडिकल हेल्थ, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरमैन, कमिश्नर प्राइमरी एज्युकेशन काउंसिल के अलावा कई अन्य विभागों में अहम पदों पर रह चुकी है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List