10 लाख के सरियों से भरा ट्रेलर ले उड़ा खलासी

चार दिन पहले ही नौकरी पर रखा था, पुलिस लोकेशन ट्रेस करने में जुटी 

10 लाख के सरियों से भरा ट्रेलर ले उड़ा खलासी

मुमताज ने बताया कि वह परबतसर से जो सरिया भर कर ट्रेलर में लाया था, उसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए है। साथ ही उसके ट्रेलर की कीमत करीब 9-10 लाख रुपए की है।

अजमेर। चार दिन पूर्व ही ट्रेलर पर खलासी की नौकरी पर रखे गए एक नौकर ने ही सरियों से भरा हुआ ट्रेलर शातिराना अंदाज में चुराकर चंपत हो गया। उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिलने पर पीड़ित ट्रेलर मालिक ने गेगल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। 

पुलिस के अनुसार परिवादी तेलियों का मोहल्ला, गगवाना, गेगल निवासी मुमताज अली (55) पुत्र अलानूर है। उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पास 12 चक्का ट्रेलर है। जिसमें वह 28 सितम्बर को परबतसर से लोहे के सरिये भरकर शाम को गगवाना, अजमेर आ गया था। सरिए उसे अजमेर में उतारने थे। इसलिए उसने रात को गगवाना बस स्टैण्ड पर ट्रेलर खड़ा कर लिया। खलासी रतन को खाना खिलाकर चाबी देकर अपने घर चला गया। लेकिन जब सुबह लौटकर आया तो ट्रेलर और खलासी दोनों नदारद थे। मुमताज ने बताया कि उसने खलासी को चार दिन पहले ही नौकरी पर रखा था। इसलिए उसके संबंध में उसे ज्यादा जानकारी नहीं है। वह उसका सिर्फ नाम जानता है। उसके पास खलासी का मोबाइल नंबर है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपित खलासी की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। थानाप्रभारी छीतर सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों को लगा रखा है। आरोपी को जल्द दबोच लिया जाएगा। 

लाइसेंस में जयपुर का नाम पता
मुमताज ने बताया कि पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद में उसने जब आरोपित के संबंध में जांच की तो उसका लाइसेंस मिल गया। जिसमें आरोपित का नाम रतन सिंह राठौड़ पुत्र महेन्द्र सिंह राठौड़ निवासी 7 गणेश नगर, मुरलीपुरा स्कीम, जयपुर है। उसके आधार पर भी पुलिस की एक टीम जयपुर में उसकी तलाश कर रही है।

20 लाख का फटका
मुमताज ने बताया कि वह परबतसर से जो सरिया भर कर ट्रेलर में लाया था, उसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए है। साथ ही उसके ट्रेलर की कीमत करीब 9-10 लाख रुपए की है। इस तरह आरोपित खलासी करीब 20 लाख रुपए का फटका लगा गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों पर जल्द होगा निर्बाध यातायात : जेडीसी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों पर जल्द होगा निर्बाध यातायात : जेडीसी
जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए जोन वाईज कार्य योजना बनाने के लिए 14.73...
आरएएस प्रियंका विश्नोई की तबीयत का मामला : मामले की होगी जांच
Gold & Silver Price: चांदी 800 रुपए और जेवराती सोना 400 रुपए सस्ता
कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई का सीधा प्रसारण रोकने की गुहार ठुकराई
भारत ने पांचवी बार जीता एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
युवाओं में मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा, वादाखिलाफी से बैशाखियों पर आई सरकार: पूनियां
मोदी सरकार के तीसरें कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बोले प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़- 100 दिन में 15 लाख करोड़ की दी योजनाएं