ईसीआई ने की विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
परिवहन पर देखरेख के निर्देश दिए
आयोग ने इपिक कार्ड की प्रिंटिंग और वितरण की भी जानकारी ली। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च की देखरेख के लिए राज्य में शराब, ड्रग्स, नगदी और फ्रीबीज के परिवहन पर कड़ी देखरेख के निर्देश दिए।
जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के फुल कमीशन ने अपने राजस्थान दौरे के दौरान विधानसभा चुनावों की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की। फुल कमीशन ने सभी जिला कलक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, सभी संभागों के आयुक्तों और पुलिस रेंजों महानिरीक्षकों के साथ बैठक की। फुल कमीशन ने मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली और निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने पर जोर दिया। आयोग ने किा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी गंभीरता, सूक्ष्मता और सावधानी से करे।
आयोग ने इपिक कार्ड की प्रिंटिंग और वितरण की भी जानकारी ली। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च की देखरेख के लिए राज्य में शराब, ड्रग्स, नगदी और फ्रीबीज के परिवहन पर देखरेख के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने का इंतजार न करते हुए ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई करे।
Comment List