बिजली कंपनियों का बढ़ रहा है नुकसान
देनदारी वाले नए कार्यों को करने से बचें
पत्र में सभी एचडी को आवश्यकता होने पर डिस्काम के अध्यक्ष से इसकी स्वीकृति लेनी होगी।
जयपुर। प्रदेश में जारी बिजली संकट के बीच बिजली कंपनियों का नुकसान लगातार बढ़ रहा है। सरकारी घोषणाओं से बिजली कंपनियों के पास उपभोक्ताओं से आने वाली बिजली के बिल का भुगतान नहीं आता है, जिसके चलते कैश फ्लो की समस्या भी होने लग गई है। राजस्थान डिस्कॉम सीएमडी भास्कर ए सावंत ने वित्तीय चुनौतियों की जानकारी देते हुए नई देनदारी से बचने को लेकर बिजली कंपनियों के एमडी को पत्र लिखा है।
अजमेर, जोधपुर और जयपुर वितरण निगम लिमिटेड के एमडी को लिखे पत्र में भास्कर ए सावंत ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान डिस्कॉम के सामने आने वाली चुनौतीपूर्ण वित्तीय परिस्थितियों के मद्देनजर, डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया जाता है कि वे डिस्कॉम पर किसी भी नई देनदारी वाले नए कार्यों को करने से बचें, जब तक कि इसकी बिल्कुल आवश्यकता न हो।
इसे सुनिश्चित करने के लिए, यह अनिवार्य है कि नए कार्यों पर होने वाले सभी नए खर्चों की जानकारी पहले मिलनी चाहिए। पत्र में सभी एचडी को आवश्यकता होने पर डिस्काम के अध्यक्ष से इसकी स्वीकृति लेनी होगी और इसके लिए व्यय का प्रस्ताव करते समय कार्य की प्रकृति, व्यय का उद्देश्य और इसकी समग्र उपयोगिता का संक्षिप्त विवरण प्रदान करना आवश्यक है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List