हेल्दी मौसम, ओपीडी सामान्य, अगले 15 दिनों में तेजी से बढ़ेंगे मरीज

सामान्य बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक, वायरल अभी दूर ,मार्च अंत में तेज होगी गर्मी, लू, दस्त, घबराहट के आएंगे मामले

हेल्दी मौसम, ओपीडी सामान्य, अगले 15 दिनों में तेजी से बढ़ेंगे मरीज

कोटा सहित प्रदेश भर में मौसम हेल्दी हो गया है। न गर्मी अधिक है न सर्दी, जिसके चलते मरीजों की संख्या में अचानक गिरावट आ गई है। एमबीएस अस्पताल की सबसे वयस्त मेडिसिन की ओपीडी में भी गिनती के मरीज है। जबकि, यहां मरीजों की कतारें लगती थी। सुरक्षा गार्ड लगाने पड़ते थे। अभी ये सामान्य हो गई है।

कोटा । कोटा सहित प्रदेश भर में मौसम हेल्दी हो गया है। न गर्मी अधिक है न सर्दी, जिसके चलते मरीजों की संख्या में अचानक गिरावट आ गई है। स्थिति ये है कि एमबीएस अस्पताल की सबसे वयस्त मेडिसिन की ओपीडी में भी गिनती के मरीज है। जबकि, यहां मरीजों की कतारें लगती थी। सुरक्षा गार्ड लगाने पड़ते थे। अभी ये सामान्य हो गई है। मेडिसिन में मरीजों की संख्या 200 के नीचे पहुंच गई है। ये भी 450 तक पहुंच जाती थी। इसी तरह की स्थिति अस्थि रोग और अन्य विभागों की है। इसमें भी गिरावट हो गई है। ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि अभी मौसम पूरी तरह से हेल्दी हो गया है। जिसके चलते मरीज नही है। अगले 15 दिनों में मरीज तेजी से बढ़ेंगे। क्योंकि, गर्मी की शुरूआत हो जाएगी। जिससे डिहाइड्रेशन, दस्त, उल्टी, वायरल, लू समेत अन्य बीमारियों के मरीज बढ़ेंगे। फिलहाल इन सभी बीमारियों से राहत है। पर्ची, दवा, चिरंजीवी और अन्य पर भीड़ नही है। ऐसे में चिकित्सक, कार्मिक और मरीजों के लिए राहत है।

ऐसा है अभी का मौसम
1. तापमान सामान्य: अभी तापमान सामान्य है। दिन का तापमान 30 के करीब है। जबकि, रात का भी 15 डिग्री के आसपास है। जो सामान्य है।
2. सर्दी और गर्मी से राहत: इस समय मौसम सामान्य हो गया है। जिसके चलते सर्दी और गर्मी से लोगों को राहत है। लू भी नही चल रही है।
3. खान पान भी साधारण: मौसम सामान्य होने से खान पान में भी बदलाव नही है। साधारण भोजन कर रहे है, जो अनुपयोगी नही है।

गर्मी के साथ बढ़ेंगे मरीज
एमबीएस अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अभी ओपीडी 2000 हजार के करीब है। ये सामान्य है, लेकिन गर्मी के साथ मरीजों की बढ़ोतरी होगी। मार्च अंत में तेज गर्मी शुरू हो जाती है। हीट वेव से लू के मामले आएंगे। एंजाइटी, पेट दर्द, गैस के मामलों में इजाफा होगा। इस समय ओपीडी 3 हजार पार पहुंच जाती है।

इनका कहना है।
अभी मौसम सामान्य है, जिसके चलते मरीज नही है। हालांकि, गर्मी के साथ मरीज बढ़ेंगे।
- डॉ पंकज जैन, यूनिट इंचार्ज, मेडिसिन, एमबीएस

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश