Cricket World Cup: क्रिकेट विश्वकप फाइनल में विजेता टीम को मिलेंगे 40 लाख डॉलर की राशि

Cricket World Cup: क्रिकेट विश्वकप फाइनल में विजेता टीम को मिलेंगे 40 लाख डॉलर की राशि

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की विजेता टीम को 40 लाख और उपविजेता टीम को 20 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि पुरस्कर स्वरूप मिलेगी।

अहमदाबाद। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की विजेता टीम को 40 लाख और उपविजेता टीम को 20 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि पुरस्कर स्वरूप मिलेगी।

वहीं प्रत्येक ग्रुप चरण की जीत के लिए 40 हजार डॉलर निर्धारित की गयी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें फाइनल मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेंगी। दोनों के बीच ग्रुप चरण में एक बार मुकाबला हुआ जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है। भारत ने अपने सभी नौ मैच जीतकर अधिकतम 18 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा है। ग्रुप स्टेज में भारत का नेट रन रेट 2.570 सबसे बेहतर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में जोहान्सबर्ग में हुए फाइनल में मेजबान टीम को 125 रन से हराकर जीत दर्ज की थी।

रविवार को होने वाले फाइनल ऐतिहासिक मुकाबले को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में देखने के लिए एक लाख से अधिक प्रशंसकों के आने की उम्मीद है। स्टेडियम 2021 में बनकर पूरा हुआ और इसकी क्षमता एक लाख 32 हजार है।  स्टेडियम में पांच अक्टूबर को टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच और 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें मेजबान टीम ने जीत दर्ज की थी।

Read More रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब

मेजबान टीम भारत का लक्ष्य 12 साल पहले 2011 में मिली आईसीसी फाइनल मैच जीत को दोहराना होगा।

Read More आईपीएल मिनी ऑक्शन : ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, कार्तिक और प्रशांत अनकैप्ड में शीर्ष पर, 10 टीमों ने 77 खिलाड़ियों पर खर्च किए 215 करोड़ रूपए

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक बार जीत दर्ज की है।

Read More मेसी के स्वागत के बाद झलक न दिखने से गुस्साए दर्शक : भड़के समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां, एथलेटिक ट्रैक पर फेंकी बोतलें

अगर रविवार के मैच में बारिश होने के कारण मैच में खलल पड़ा और नतीजा नहीं निकलता तो मुकाबला आरक्षित दिन में खेला जायेगा।

भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है और उसने ग्रुप चरण में अपने सभी नौ मैच जीते हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाली इस टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है। भारत ने 15 नवंबर के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद वापसी की। इसके बाद उसने नौ में से सात मैचों में जीत हासिल करते हुए 14 अंकों के साथ सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी।

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत