1.3 किमी लम्बा रोड शो, 50 मिनट में तय हुई दूरी, 40 जगह हुआ स्वागत

शाह ने रोड शो से प्रचार में फूंकी जान

1.3 किमी लम्बा रोड शो, 50 मिनट में तय हुई दूरी, 40 जगह हुआ स्वागत

केन्द्रीय मंत्री शाह के रोड शो के लिए सेन्ट एन्सलम स्कूल के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया। यहां से गांधी भवन चौराहे तक स्वागत के लिए जगह-जगह स्टेज, झंडे, गुब्बारे लगाए गए।

अजमेर। रोड शो के बाद प्रत्येक व्यक्ति अपने मिलने वाले 50-50 लोगों को फोन करेगा और 25 नवम्बर को कमल के फूल को वोट देने के लिए कहेगा। तब ही राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी। यह बात केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार शाम रोड शो के शुरुआत में कही। सेन्ट एन्सलम स्कूल के बाहर से गांधी भवन चौराहे तक रोड शो में अमित शाह के रथ ने 50 मिनट में 1.3 किमी दूरी तय की। इस दौरान लगभग 40 जगह फूल, ढोल और डीजे से रोड शो का स्वागत किया गया। उनके रोड शो ने भाजपा के पक्ष में चुनावी प्रचार की झांकी जमा दी। इससे भाजपा प्रत्याशी उत्साहित नजर आए।

केन्द्रीय मंत्री शाह के रोड शो के लिए सेन्ट एन्सलम स्कूल के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया। यहां से गांधी भवन चौराहे तक स्वागत के लिए जगह-जगह स्टेज, झंडे, गुब्बारे लगाए गए। शाम लगभग 6.40 बजे शाम शाह का काफिला नसीराबाद से सेन्ट एन्सलम स्कूल के बाहर पहुंचा। शाह के आते ही जनता ने उनके पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी। यहां उन्होंने रथ से ही आमजन व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। शाम लगभग 6.50 बजे शाह का रोड शो आरम्भ हुआ। रोड शो शाह के रथ के आगे भगवा वस्त्र पहने और हाथों में भाजपा का झंडा लिए कार्यकर्ता, लाइट वाले, बैण्ड वाले थे। रोड शो केसरगंज गोल चक्कर, पड़ाव, अपना बाजार, शिवाजी पार्क, क्लॉक टावर थाने से घूमकर मदारगेट पहुंचा। यहां से गांधी भवन चौराहे पर पहुंचकर रोड शो सम्पन्न हुआ। रोड शो का लगभग 40 जगह भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों व आमजन ने फूलों, ढोल व डीजे से स्वागत किया। शाह ने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिनन्दन स्वीकार किया। मदारगेट चौराहे पर बनाए गए स्टेज पर कलाकारों ने नृत्य से शाह का स्वागत किया। गांधी भवन चौराहे पर गुर्जर समाज ने शाह का स्वागत किया। 

ये रहे साथ

शाह के साथ में भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनिता भदेल, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी वासुदेव देवनानी, मेयर बृजलता हाड़ा, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी मौजूद रहे। चुनाव संभाग प्रभारी महेन्द्र सिंह और जिला प्रभारी बीरम देव सिंह रथ के आगे चलते रहे और व्यवस्थाएं संभालते रहे। रोड शो के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, अरविन्द यादव, डॉ. प्रियशील हाड़ा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, भारती श्रीवास्वत, हरीश गिदवानी, लालसिंह रावत, राहुल जैसवाल, अनीष मोयल, दीपक सिंह राठौड़, संदीप गोयल आदि मौजूद थे। 

Read More अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी, जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी सतर्क

 

Read More कच्चे घर में आग लगने से दो नाबालिग बहनें जिंदा जलीं : शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, 15 बकरियां भी जलकर मरीं

दो जगह किया सम्बोधित 

Read More कांग्रेस की दिल्ली महारैली तैयारी पर जयपुर में रणनीतिक बैठक : नहीं हो पाएंगे गहलोत शामिल, सोशल मीडिया के माध्यम से खराब स्वास्थ्य की दी जानकारी

रोड शो के दौरान शाह ने दो बार माइक से भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन को सम्बोधित किया। सबसे पहले उन्होंने रोड शो शुरू होने से पहले 1.40 मिनट तक सम्बोधित किया। दूसरी बार रोड शो के सम्पन्न होने पर शाह ने 2.45 मिनट के लिए सम्बोधित किया। 

कभी डीजे बन्द कराया तो कभी रथ रूकवाया

शाह ने दोनों बार अपने सम्बोधन के दौरान डीजे बन्द कराया और रथ रुकवाया। सेन्ट एन्सलम स्कूल के बाहर से रोड शो शुरू होने से पहले जब शाह सम्बोधन दे रहे थे, तब डीजे की तेज आवाज में उनकी आवाज लोगों तक नहीं पहुंच रही थी। उन्होंने डीजे बन्द करने के लिए कहा। उनके एक-दो बार कहने पर भी जब डीजे बन्द नहीं हुआ तो उन्होंने नाराजगी जताई। इसी तरह जब शाह का रथ गांधी भवन चौराहे पर पहुंचा, तब उन्होंने कार्यकर्ताओं व आमजन को सम्बोधित करना शुरू किया। इसी दौरान चालक ने रथ आगे बढ़ा दिया। शाह ने नाराजगी जताते हुए रथ रोकने के लिए कहा। 

प्रत्येक व्यक्ति 50 लोगों को कमल के फूल का बटन दबाने के लिए कहेगा 

रोड शो की शुरुआत मेें शाह ने कहा कि अगर भाजपा सरकार बनानी है तो बताओ, यह पांच-दस हजार लोगों से बन जाएगी क्या। सरकार जोश से नहीं, होश से बनती है। इसलिए सभी लोग रोड शो समाप्त होने के बाद अपने काका-काकी, बुआ, माता-पिता, भाई-भाभी, मौसा-मौसी सहित 50 लोगों को फोन करना कि 25 नवम्बर को कमल का बटन दबाना है। उन्होंने कहा कि हाथ ऊपर करके बताओ, कितने लोग 50-50 लोगों को फोन करेंगे। शाह के यह कहने पर वहां मौजूद सभी लोगों ने हाथ ऊपर कर अपनी सहमति जताई। शाह ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के बाद रथ आगे बढ़ाने के लिए कहा। 

गिनाई गहलोत सरकार की कमियां

गांधी भवन चौराहे पर रोड शो के सम्पन्न होने के बाद शाह ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जन्म स्थली पर पृथ्वीराज चौहान को नमन करके अपनी बात की शुरुआत करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में उदयपुर में जो हुआ और पूरे राजस्थान में दंगे हुए। इसके बाद अजमेर सुरक्षित रह सकता है क्या। पेपर लीक की इतनी घटनाओं के बाद युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सकता है क्या। माताओं, बहनों पर अत्याचार के मामलों में राजस्थान नम्बर वन होने के बाद माताएं-बहनें सुरक्षित रह सकती हैं क्या। सचिवालय में किलो में सोना और ढाई करोड़ रुपए नकद मिलने के बाद भ्रष्टाचार यहां समाप्त हो सकता है क्या। अगर सारे जवाब ना में हैं तो गहलोत सरकार को लाना चाहिए क्या। शाह ने लोगों से कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मेें डबल इंजन की कमल फूल वाली सरकार बनाओगे, वर्ष 2024 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाओगे, हमारे दोनों प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विधायक बनाओगे, तो दोनों हाथ उठाओ, विजय के संकल्प की मुट्ठी भींचो और प्रचंड आवाज में कहो, भारत माता की जय, वंदे मातरम। शाह ने अजमेरवासियों का आभार जताकर अपना सम्बोधन खत्म किया।

भदेल ने शाह को भेंट की गदा

शाह जब रथ पर सवार हुए तो भाजपा प्रत्याशी भदेल ने गदा भेंट कर उनका स्वागत किया। शाह ने गदा हाथ में लेकर उसे ऊपर उठाया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई