
मैदान और विकेट का जिम्मा संभाले हैं जयपुर के तापोष चटर्जी
बीसीसीआई के सीनियर पिच क्यूरेटर और राजस्थान के पूर्व रणजी क्रिकेटर तापोष चटर्जी की निगरानी में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमी फाइनल के लिए मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच तैयार की गई थी।
खेप्र/नवज्योति, जयपुर। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में राजस्थान का भले ही कोई खिलाड़ी नहीं है लेकिन वर्ल्ड कप से राजस्थान का जुड़ाव बना है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर जयपुर के तापोष चटर्जी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 19 नवम्बर को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए स्थानीय क्यूरेटर आशीष भौमिक के साथ नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के मैदान और विकेट का जिम्मा संभाले हैं। बीसीसीआई के सीनियर पिच क्यूरेटर और राजस्थान के पूर्व रणजी क्रिकेटर तापोष चटर्जी की निगरानी में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमी फाइनल के लिए मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच तैयार की गई थी।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रविवार को होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विकेट का मुआयना किया। मीडिया में आई तस्बीरों में दोनों टीमों के कप्तान पिच क्यूरेटर तापोष चटर्जी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने भी विकेट का मुआयना किया।
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 30 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत का रिकॉर्ड बराबर रहा है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को भी इतनी ही बार जीत मिली है। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नजारा कुछ और ही रहा है। यहां अभी तक वर्ल्ड कप के चार मैच खेले गए हैं, जिसमें तीन बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।
टॉस की भूमिका होगी अहम
माना जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की विकेट पर टॉस की भूमिका अहम होगी और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसन्द करेगी। इस विकेट पर 315 रनों का स्कोर डिफेंड किया जा सकता है, क्योंकि यहां की पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें पहले बल्लेबाजी कर इस स्कोर के नजदीक पहुंचने पर होंगी। हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान यह मैदान लक्ष्य का पीछा करने के मामले में सफल रहा है।
Post Comment
Latest News

Comment List