जयपुर की आमेर विधानसभा सीट की स्थिति: भाजपा-कांग्रेस में टक्कर, जातिगत समीकरणों को साध रहे प्रत्याशी
कांग्रेस ने सात बार और भाजपा ने छह बार जीती हैं सीट अन्य दलों के साथ निर्दलीय बिगाड़ सकते है गणित
भाजपा के सतीश पूनिया की 13276 वोट से जीत हुई थी। 2013 के चुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी, जिसमें एनपीपी के प्रत्याशी नवीन पिलानिया की 329 वोट से जीत हुई थी, दूसरे नंबर पर सतीश पूनिया रहे थे।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। जयपुर की आमेर विधानसभा सीट का पांच प्रतिशत शहरी और 95 फीसदी क्षेत्र ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जातिगत समीकरणों को साधते हुए प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे है। इस विधानसभा का एक हिस्सा ऐसा भी जो हैरिटेज नगर निगम के चार वार्ड शामिल है। भाजपा से सतीश पूनिया और कांग्रेस से प्रशांत शर्मा चुनाव मैदान में है। इस सीट पर मौटे तौर पर मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी जातिगत समीकरणों को साधने में जुटे है। लेकिन अन्य दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी समीकरण बिगाड़ सकते है। हालांकि मुकाबला 2018 में भी कांग्रेस के प्रशांत शर्मा और सतीश पूनिया के बीच था, जिसमें पूनिया विजयी हुए थे। भाजपा के सतीश पूनिया की 13276 वोट से जीत हुई थी। 2013 के चुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी, जिसमें एनपीपी के प्रत्याशी नवीन पिलानिया की 329 वोट से जीत हुई थी, दूसरे नंबर पर सतीश पूनिया रहे थे। इस सीट से कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। अब तक के इतिहास में इस सीट को कांग्रेस ने सात बार और भाजपा ने छह बार जीता है। 1985 में भैरोसिंह शेखावत भी इस सीट से चुनाव जीता था।
क्या है चुनावी मुद्दे
इस क्षेत्र के ज्यादातर हिस्से में बीसलपुर के पानी की योजना मंजूर हो चुकी है, लेकिन कुछ इलाका अभी शेष है, जिसमें लोग बीसलपुर के पानी की मांग कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्र में टमाटर की पैदावार बंपर होती है, ऐसे में किसानों की मांग है कि क्षेत्र में टमाटर का प्रोसेसिंग प्लांट लग जाए तो किसानों को अधिक फायदा होगा। वर्तमान में टमाटर के भाव गिरने पर बाहर भेजना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में तीतर-भीतर बसावट में आवाजाही के लिए सड़कों का निर्माण करवाना। बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने की मांग भी पुरजोर है।
मतदाताओं की फैक्ट फाइल
मतदाता सूची के अनुसार आमेर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2023 में पुरुष वोटर 1,51,111 एवं महिला वोटर्स 1,38,045 तथा एक ट्रांसजेंडर है। अर्थात कुल मतदाता 2,89,157 है। जबकि वर्ष 2018 में पुरुष वोटर्स 1,29,934 एवं महिला वोटर्स 1,17,615 थे।

Comment List