PM मोदी ने कसा प्रमोद जैन भाया पर तंज- भाया रे भाया.. खूब खाया
कांग्रेस को हर बूथ से हटाना होगा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान को लूटने वाला कोई नहीं बचेगा। आपका सपना ही मेरा सकंल्प है।
बारां। पीएम मोदी ने अंता में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार परिवारवाद, भ्रष्टाचार का प्रतीक है। राज्य में त्यौहार दंगों के भेंट चढ़ रहे है। समाज विरोधी ताकतों के हौंसले बुलंद है। कांग्रेस में हर कोई बेलगाम है। राजस्थान में इंसान का सरेआम गला काटा जा रहा है। दंगाईयों पर एक्शन होना चाहिए। दंगे का आरोपी सीएम के साथ रेड कारपेट पर चलता है। राजस्थान में रेप के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। यहां पेट्रोल सबसे मंहगा है। बीजेपी की सरकार बनेगी तो पेट्रोल-डीजल के दाम की समीक्षा करेंगे। पेट्रोल और डीजल पर जनहित में फैसला होगा। उन्होंने कहा कि सभा में इतनी बड़ी तादाद में माता-बहनों का आना जीत का संकेत है। कांग्रेस को हर बूथ से हटाना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान को लूटने वाला कोई नहीं बचेगा। आपका सपना ही मेरा सकंल्प है। अंता से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाया रे भाया खूब खाया। बीजेपी के चुनावी वादे बताते हुए पीएम ने कहा कि सिंचाई योजना समय से पूरी होगी। किसान निधि को बढ़ाकर 12 हजार रुपये किया जाएगा।
Comment List