सड़क के किनारे हुए खस्ताहाल, जानलेवा हो सकते है साबित

वाहन चालकों को साइड देने में हो रही परेशानी, हो रहे दुर्घटना के शिकार

सड़क के किनारे हुए खस्ताहाल, जानलेवा हो सकते है साबित

वाहन चालकों को काफी परेशानियों के साथ ही धन और समय की बर्बादी भी झेलनी पड़ती है।

राजपुर। शाहाबाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत आने वाले राजपुर मुड़ियर रोड पर सड़क के दोनों ओर शोल्डर नहीं भरने से 10 किलोमीटर पूरी रोड पर गहरी कटान बन गई है जो खाई जैसी नजर आ रही है। इससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। कई बार तो साइड लेने देने में वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते करीब 10 किमी की सड़क के दोनों और गहरे गड्ढे हो गए हैं। नेशनल हाईवे 27 मुंडियर से राजपुर करहाल मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में भारी वाहनों की आवाजाही होती है। इस रोड पर सैकड़ों दो पहिया और चार पहिया वाहनों का आना जाना होता है। इसके अलावा इस रोड से सवाई माधोपुर मध्यप्रदेश के भिंड मुरैना करहाल शिवपुरी पोहरी आदि स्थानों को जाने वाले संैकड़ों वाहन रोजाना निकलते हैं। यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। इस पूरी रोड पर करीब 4 से 5 इंच गहरी सड़क की साइड में खाई बनी हुई है। वहीं कई जगह यह गहराई 6 इंच से लेकर एक फीट से भी अधिक है। वहीं इस रोड पर शोल्डर नहीं भरने के कारण यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को सामने से आने वाले वाहनों को साइड देने में परेशानी होती है। 

वाहन हो जाते है क्षतिग्रस्त
वाहन को साइड देने के दौरान चार पहिया वाहन चालकों को अपने एक तरफ के पहिए नीचे उतारना पड़ता है। ऐसे में कई बार कम ऊंचाई वाले वाहन सड़क से टकरा जाते हैं। इससे वाहनों के चेंबरों के टूटने से सस्पेंशन में भी खराबी आ जाती है। वहीं भारी वाहनों के एक्सल और कमानी के पट्टे भी टूट जाते हैं। इस रोड पर दिन भर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। इससे यहां से निकलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। वाहन चालकों को काफी परेशानियों के साथ ही धन और समय की बर्बादी भी झेलनी पड़ती है। इस मार्ग पर एक सड़क मार्ग संकडा होने के कारण एक महीने में दर्जन दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें कई तो अपनी जान भी गंवा देते हैं तथा इस मार्ग पर भारी विकट मोड होने के कारण अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। 

विकट मोड़ों पर नहीं लगाए संकेतक बोर्ड
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इन विकट मोड़ों पर संकेतक बोर्ड नहीं लगाए हैं। सोनू मेहता, निलेश ओझा, रवि सोनी आदि ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग ने एक कार्य एजेंसी के माध्यम से साइड में मिट्टी डलवाने का काम शुरू कराया था लेकिन कुछ दूरी पर सड़क की साइड में मिट्टी डालकर इतिश्री कर ली गई थी और लाखों का बजट कार्यकारी एजेंसी को सार्वजनिक विभाग ने बिल वाउचर बनाकर पास कर दिया और इसमें भ्रष्टाचार की भेंट इस सड़क मार्ग पर मिट्टी डालवाने के नाम पर किया गया था।

आए दिन हो रहे हादसे
वाहन को नीचे उतारते समय कई बार बाइक अनियंत्रित होने से लोग गिरकर  घायल हो जाते हैं। वहीं सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस सड़क मार्ग की चौड़ाई कम है और यह रोड जंगली क्षेत्र से गुजरता है जिसमें कई खूंखार जंगली जानवर भी विचरण करते रहते हैं। अगर इस सड़क मार्ग की साइडों को दुरुस्त कर दिया जाए या फिर सड़क का चौड़ीकरण कर दिया जाए तो क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकती है।

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर क्रू की भारी कमी : इंडिगो एयरलाइन की 7 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार

सड़क मार्ग की दोनों और साइड क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग पर सफर करने में हर वक्त खतरा बना रहता है। इस मामले को विभाग को गंभीरता से लेना चाहिए।
- अरुण कुमार बंसल, कस्बेवासी

Read More भाजपा ने किए थो बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे : लोगों को भ्रमित कर के वोट लेना जानते हैं, डोटासरा ने कहा- अब जेल भेजने की दे रहे धमकी 

राजपुर रोड सकरा होने के चलते कई बार इस मार्ग पर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। सड़क की दोनों साइड को दुरुस्त करवाना चाहिए।
- अखिलेश भार्गव, ग्रामीण

Read More गुजरात एटीएस का जोधपुर में छापा : एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी, केमिकल भरे जार जब्त ; कई राज्यों में सप्लाई

राजपुर मंडियर रोड की चौड़ाई कम है। ऐसे में इस मार्ग पर सफर करने में परेशानी का सामना वाहन चालकों को करना पड़ता है। इस सड़क मार्ग को चौड़ीकरण करने की मांग कई बार प्रशासन से की गई है लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई है। इस मार्ग पर कई बार दुर्घटना में लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं।
- रामदयाल मेहता, बेहटा
    
राजपुर मुंडियर सड़क मार्ग की साइड खराब है तो मामले की जानकारी लेकर जल्दी इनको दुरुस्त करवाया दिया जाएगा।
- एचपी मीणा, एक्सईएन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शाहाबाद

Tags: road

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प