
सड़क के किनारे हुए खस्ताहाल, जानलेवा हो सकते है साबित
वाहन चालकों को साइड देने में हो रही परेशानी, हो रहे दुर्घटना के शिकार
वाहन चालकों को काफी परेशानियों के साथ ही धन और समय की बर्बादी भी झेलनी पड़ती है।
राजपुर। शाहाबाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत आने वाले राजपुर मुड़ियर रोड पर सड़क के दोनों ओर शोल्डर नहीं भरने से 10 किलोमीटर पूरी रोड पर गहरी कटान बन गई है जो खाई जैसी नजर आ रही है। इससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। कई बार तो साइड लेने देने में वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते करीब 10 किमी की सड़क के दोनों और गहरे गड्ढे हो गए हैं। नेशनल हाईवे 27 मुंडियर से राजपुर करहाल मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में भारी वाहनों की आवाजाही होती है। इस रोड पर सैकड़ों दो पहिया और चार पहिया वाहनों का आना जाना होता है। इसके अलावा इस रोड से सवाई माधोपुर मध्यप्रदेश के भिंड मुरैना करहाल शिवपुरी पोहरी आदि स्थानों को जाने वाले संैकड़ों वाहन रोजाना निकलते हैं। यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। इस पूरी रोड पर करीब 4 से 5 इंच गहरी सड़क की साइड में खाई बनी हुई है। वहीं कई जगह यह गहराई 6 इंच से लेकर एक फीट से भी अधिक है। वहीं इस रोड पर शोल्डर नहीं भरने के कारण यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को सामने से आने वाले वाहनों को साइड देने में परेशानी होती है।
वाहन हो जाते है क्षतिग्रस्त
वाहन को साइड देने के दौरान चार पहिया वाहन चालकों को अपने एक तरफ के पहिए नीचे उतारना पड़ता है। ऐसे में कई बार कम ऊंचाई वाले वाहन सड़क से टकरा जाते हैं। इससे वाहनों के चेंबरों के टूटने से सस्पेंशन में भी खराबी आ जाती है। वहीं भारी वाहनों के एक्सल और कमानी के पट्टे भी टूट जाते हैं। इस रोड पर दिन भर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। इससे यहां से निकलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। वाहन चालकों को काफी परेशानियों के साथ ही धन और समय की बर्बादी भी झेलनी पड़ती है। इस मार्ग पर एक सड़क मार्ग संकडा होने के कारण एक महीने में दर्जन दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें कई तो अपनी जान भी गंवा देते हैं तथा इस मार्ग पर भारी विकट मोड होने के कारण अधिक दुर्घटनाएं होती हैं।
विकट मोड़ों पर नहीं लगाए संकेतक बोर्ड
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इन विकट मोड़ों पर संकेतक बोर्ड नहीं लगाए हैं। सोनू मेहता, निलेश ओझा, रवि सोनी आदि ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग ने एक कार्य एजेंसी के माध्यम से साइड में मिट्टी डलवाने का काम शुरू कराया था लेकिन कुछ दूरी पर सड़क की साइड में मिट्टी डालकर इतिश्री कर ली गई थी और लाखों का बजट कार्यकारी एजेंसी को सार्वजनिक विभाग ने बिल वाउचर बनाकर पास कर दिया और इसमें भ्रष्टाचार की भेंट इस सड़क मार्ग पर मिट्टी डालवाने के नाम पर किया गया था।
आए दिन हो रहे हादसे
वाहन को नीचे उतारते समय कई बार बाइक अनियंत्रित होने से लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। वहीं सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस सड़क मार्ग की चौड़ाई कम है और यह रोड जंगली क्षेत्र से गुजरता है जिसमें कई खूंखार जंगली जानवर भी विचरण करते रहते हैं। अगर इस सड़क मार्ग की साइडों को दुरुस्त कर दिया जाए या फिर सड़क का चौड़ीकरण कर दिया जाए तो क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकती है।
सड़क मार्ग की दोनों और साइड क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग पर सफर करने में हर वक्त खतरा बना रहता है। इस मामले को विभाग को गंभीरता से लेना चाहिए।
- अरुण कुमार बंसल, कस्बेवासी
राजपुर रोड सकरा होने के चलते कई बार इस मार्ग पर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। सड़क की दोनों साइड को दुरुस्त करवाना चाहिए।
- अखिलेश भार्गव, ग्रामीण
राजपुर मंडियर रोड की चौड़ाई कम है। ऐसे में इस मार्ग पर सफर करने में परेशानी का सामना वाहन चालकों को करना पड़ता है। इस सड़क मार्ग को चौड़ीकरण करने की मांग कई बार प्रशासन से की गई है लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई है। इस मार्ग पर कई बार दुर्घटना में लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं।
- रामदयाल मेहता, बेहटा
राजपुर मुंडियर सड़क मार्ग की साइड खराब है तो मामले की जानकारी लेकर जल्दी इनको दुरुस्त करवाया दिया जाएगा।
- एचपी मीणा, एक्सईएन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शाहाबाद
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List