राहुल गांधी ने लोगों से की मतदान करने की अपील, फिर से चुने कांग्रेस की सरकार
जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें
युवाओं से कहा कि युवा और पहली बार वोट डालने वाले नागरिकों से अपील है कि मतदान जरूर करें। समाजिक सुरक्षा को चुनें, आर्थिक सशक्तिकरण को चुनें, समृद्धि और विकास की गारंटी को ही चुनें।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने और कांग्रेस को फिर से चुनने की अपील की है। खड़गे ने कहा कि बचत, राहत, बढ़त, कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित जागरुक जनता को पता है कि उनका एक वोट उन्हें गारंटी है। महान वीरों की धरा तथा सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें।
युवाओं से कहा कि युवा और पहली बार वोट डालने वाले नागरिकों से अपील है कि मतदान जरूर करें। समाजिक सुरक्षा को चुनें, आर्थिक सशक्तिकरण को चुनें, समृद्धि और विकास की गारंटी को ही चुनें। गांधी ने कहा कि राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज, सस्ता गैस सिलेंडर, ब्याज मुक्त कृषि कर्ज, शिक्षा। बड़ी संख्या में प्रयोग करें अपना मताधिकार। चुनिए जनता की हितकारी, गारंटी वाली कांग्रेस सरकार। कांग्रेस फिर से।
Comment List