होली मेले के दौरान मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के समीप बड़ा हादसा, बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग
हादसे के समय श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी
आस्थाधाम मेहदीपुर बालाजी में आग के एक हादसे के बाद अफरा-तफरी हो गई। दमकल ने आग पर नियंत्रण किया। मेले के दौरान बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
मेहंदीपुर बालाजी। आस्थाधाम मेहदीपुर बालाजी में गुरूवार सुबह आगजनी के एक हादसे के बाद अफरा—तफरी का माहौल बन गया, लोग जान बचाने के लिए इधर—उधर दौड़ पड़े, सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल उदयपुरा तिराहे पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के साथ चिंगारी उठने लगी, जहां देखते ही देखते आतिशबाजी जैसा नजारा बन गया। हादसे के वक्त तिराहे पर बड़ी तादात में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई थी। चिंगारी उठते देख वहां मौजूद लोग इधर—उधर दौड़ पड़े। सूचना पर बिजली सप्लाई बंद कराई व मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि इन दिनों मेहंदीपुर बालाजी में होली का लक्खी मेला चल रहा है, जहां हजारों की तादात में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई है। ऐसे में आगजनी हादसे के बाद बिजली निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Comment List