कांग्रेस के इन नेताओं के इलाकों में बढ़ा वोट प्रतिशत, कुछ मंत्रियों के यहां घटा
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार 2018 के चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत में मामूली बढ़ोतरी से राजनीतिक पार्टियों में सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार 2018 के चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत में मामूली बढ़ोतरी से राजनीतिक पार्टियों में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित दस मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में वोट प्रतिशत बढ़ा है तो 18 मंत्रियों के यहां वोट प्रतिशत घटा है। कई बार मामूली बढ़त और घटत से सियासी उलटफेर होने के चलते वोटिंग पैटर्न से अटकलें लगना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरदारपुरा सीट पर 2018 में मतदान 67.09 प्रतिशत था, जो इस बार 65.68 प्रतिशत रहा यानि 1.41 प्रतिशत वोट घटे। विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी के नाथद्वारा में 2.14 प्रतिशत वोट बढेÞ। वहां 2018 में 76.44 और इस बार 78.58 प्रतिशत वोटिंग हुई। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की लक्ष्मणगढ़ सीट पर 2.08 प्रतिशत वोटिंग बढ़ी। यहां 2018 में 74.39 प्रतिशत और इस बार 76.47 प्रतिशत वोट पडेÞ। सरकार के दस मंत्रियों के इलाकों में वोटिंग एक प्रतिशत से कम घटी। इनमें शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, उदयलाल आंजना, विश्वेंद्र सिंह, प्रमोद जैन भाया, शाले मोहम्मद, अशोक चांदना, भंवर सिंह भाटी, राजेेंद्र यादव, सुखराम विश्नोई और सुभाष गर्ग के नाम शामिल हैं। पांच मंत्रियों के क्षेत्रों में 1.25 से 5 प्रतिशत तक कम वोटिंग हुई। इनमें मंत्री मुरारीलाल मीणा के दौसा में 4.98 प्रतिशत, शकुतंला रावत के बानसूर में 4.25 प्रतिशत, जाहिदा खान के कामां में 3.86 प्रतिशत, ममता भूपेश के सिकराय में 1.99 प्रतिशत, अर्जुन बामनिया के बांसवाड़ा में 0.70 प्रतिशत, महेंद्रजीत मालवीय की बागीदौरा सीट पर 0.11 प्रतिशत और टीकाराम जूली की अलवर ग्रामीण सीट पर 1.25 प्रतिशत कम वोट पड़े।
मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान
मंत्री विधानसभा वोट प्रतिशत 2018 वोट प्रतिशत 2023
शांति धारीवाल कोटा उत्तर 74.39 74.01
बीडी कल्ला बीकानेर पश्चिम 75.79 75.33
उदयलाल आंजना निम्बाहेडा 85.50 85.58
परसादीलाल मीणा लालसोट 76.97 77.22
विश्वेंद्र सिंह डीग-कुम्हेर 68.90 68.37
ममता भूपेश सिकराय 71.16 69.17
टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण 75.75 74.50
महेंद्रजीत मालवीय बागीदौरा 83.49 83.38
रामलाल जाट मांडल 77.61 81.47
प्रमोद जैन भाया अंता 80.47 80.35
रमेश मीणा सपोटरा 68.49 71.51
प्रताप खाचरियावास सिविल लाइंस 69.41 69.96
शाले मोहम्मद पोकरण 88.09 87.79
भजनलाल जाटव वैर 67.31 68.51
गोविंदराम मेघवाल खाजूवाला 73.74 74.41
शकुतंला रावत बानसूर 75.49 71.24
बृजेंद्र सिंह ओला झुंझुनूं 70.18 71.17
मुरारीलाल मीणा दौसा 79.18 74.20
जाहिदा खान कामां 81.80 77.94
अर्जुन सिंह बामनिया बांसवाड़ा 81.73 81.03
अशोक चांदना हिंडौली 80.19 81.54
भंवर सिंह भाटी कोलायत 78.89 78.24
राजेंद्र यादव कोटपूतली 76.78 76.71
सुखराम विश्नोई सांचौर 81.42 80.91
सुभाष गर्ग भरतपुर 68.12 67.01
Comment List