जिताऊ बागियों और निर्दलीयों पर बीजेपी-कांग्रेस की नजर, चुनाव परिणाम से पहले ही साधने में जुटे

जिताऊ बागियों और निर्दलीयों पर बीजेपी-कांग्रेस की नजर, चुनाव परिणाम से पहले ही साधने में जुटे

राजस्थान विधानसभा चुनावों के परिणाम अभी तीन दिसंबर को आने हैं, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों के दिग्गजों ने अभी से बागियों और निर्दलीयों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के परिणाम अभी तीन दिसंबर को आने हैं, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों के दिग्गजों ने अभी से बागियों और निर्दलीयों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है। अगले एक-दो दिन में जिताऊ  बागियों और निर्दलीयों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नई रणनीति के तहत काम करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें चुनाव परिणाम से पहले बाड़ाबंदी भी की जा सकती है। कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने जयपुर में निर्दलीयों को चुनाव परिणाम के तत्काल बाद अपने खेमे में लाने के लिए चोपर भी तैयार कर रखे हैं।

भाजपा और कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं में से कई ऐसे हैं, जो पार्टी के उम्मीदवार की जीत में मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि 2018 के चुनाव में 29 सीटें ऐसी थी, जहां हार-जीत का अंतर 1000 से 5000 वोट का था। इसमें 13 पर भाजपा, 9 पर कांग्रेस, चार पर अन्य और 3 निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई थी। वहीं 9 सीटें ऐसी भी थीं, जहां 1000 से कम वोट पर हार-जीत हुई थी। ऐसे में जीतने वाले बागियों को पहले से वैचारिक तौर पर साधने के प्रयास अंदरखाने हो रहे है। 

कांग्रेस के प्रमुख बागी
    शाहपुरा (जयपुर) से निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल
    लूणकरणसर से पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल
    श्रीगंगानगर में कांग्रेस की करुणा चांडक
    सादुलशहर में कांग्रेस के बागी ओम विश्नोई
    शिव से फतेह खान
    राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से विधायक जौहरी लाल मीणा
    पुष्कर से श्रीगोपाल बाहेती
    सिवाना से सुनील परिहार
    टोड़ाभीम से राघव मीना
    विराट नगर से पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना
    मसूदा से वाजिद खान चीता
    हनुमानगढ़ से गणेश बंसल
    नागौर से पूर्व विधायक हबीबबुर्रहमान
    बसेड़ी से विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा
    डूंगरपुर से देवराम रोत
    चौरासी से महेंद्र बरजोट
    जैतारण से पूर्व विधायक दिलीप चौधरी
    नोखा से कन्हैया लाल झंवर 
    छबड़ा से नरेश मीना

बीजेपी के प्रमुख बागी
    शाहपुरा से पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल
    चितौड़ से मौजूदा विधायक चंद्रभान आक्या
    डीडवाना से पूर्व मंत्री यूनुस खान
    सांचौर से जीवाराम चौधरी
    खंडेला से पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया
    शिव से रविंद्र सिंह भाटी
    झोटवाड़ा से आशु सिंह सूरपुरा
    बयाना रूपवास से रितु बानावत
    लुणकरणसर से प्रभु सारस्वत

Read More कारगिल विजय दिवस पर सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, मुख्यमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बसपा, माकपा, आरएलपी के इन पर भी नजर
    बांसवाड़ा में गढ़ी से मांगीलाल गरासिया (बीएपी)
    बायतू से आरएलपी के उम्मेदाराम बेनीवाल
    डूंगरपुर से माकपा के गिरधारी लाल
    चूरू से बसपा के मनोज न्यांगली
    डूंगरपुर से बीएपी के कांतिलाल रोत
    खींवसर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल
    धोद से माकपा के पेमाराम
    बाड़ी से जसवंत सिंह गुर्जर (बीएसपी)
    हिंडौन से बृजेश जाटव (बीएसपी)

Read More हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को दिया नोटिस

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में