बैंकिंग क्षेत्र से संबन्धित लंबित मुद्दों पर चर्चा

व्यवसायिक मापदण्डों पर तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण दिया

बैंकिंग क्षेत्र से संबन्धित लंबित मुद्दों पर चर्चा

प्रमुख गणमान्य सदस्यों द्वारा सभी सहभागियों का बैंक संबन्धित मुद्दों पर मार्गदर्शन करते हुए राज्य को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया गया।

जयपुर। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान की 159वीं बैठक में अजय कुमार खुराना अध्यक्ष एसएलबीसी राजस्थान एवं कार्यकारी निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। हर्षदकुमार टी. सोलंकी महाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के संयोजन से आयोजित बैठक में श्रीकान्त नामदेव, निदेशक वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार भवानी सिंह देथा, प्रमुख शासन सचिव, आयोजना विभाग, राजस्थान सरकार, मंजु राजपाल राज्य परियोजना निदेशक, राजीविका विभाग, राजस्थान सरकार, नवीन नाम्बियार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर डॉ. राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर तथा केंद्र व राज्य के उच्चाधिकारियों, बीमा कम्पनियों तथा अन्य सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई। बैठक के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक आलोक सिंघल ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के समस्त सदस्य बैंकों के आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष, व्यवसायिक मापदण्डों पर तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण दिया। 

इसके साथ ही राज्य सरकार के पास बैंकिंग क्षेत्र से संबन्धित लंबित मुद्दों पर चर्चा की गई। राज्य में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत की गई प्रगति पर विवेचना की गयी। प्रमुख गणमान्य सदस्यों द्वारा सभी सहभागियों का बैंक संबन्धित मुद्दों पर मार्गदर्शन करते हुए राज्य को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया गया एवं उन्होने बैंकर्स की समस्याओं का रचनात्मक समाधान करने का आश्वासन दिया।

 

Tags: meeting

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में