आकर्षक रंगोली बनाकर छात्राओं ने जीते पुरस्कार
दैनिक नवज्योति कार्यालय में किए पुरस्कार वितरित
रंगोली प्रतियोगिता में कुल सात छात्राएं विजेता रही।
कोटा। दीपावली के अवसर पर दैनिक नवज्योति कार्यालय में आयोजित रंगोली बनाओ प्रतियोगिता के पुरस्कार शुक्रवार को दैनिक नवज्योति कार्यालय में प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय , राजकीय कन्या कला महाविद्यालय, राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय व राजकीय विधि महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह से भाग लेते हुए खूबसूरत और आकर्षक रंगोलियां बनाई थी। प्रतियोगिता में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया था। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय कन्या कला महाविद्यालय की बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा सानिया गोपालिया प्रथम स्थान पर रही थी। इस प्रतियोगिता में कुल सात छात्राएं विजेता रही। जिन्हें दैनिक नवज्योति के निदेशक नरेन्द्र चौधरी व शालिनी चौधरी ने पुरस्कृत करते हुए स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
इन्हें मिले पुरस्कार
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सानिया गोपालिया (बी ए प्रथम वर्ष, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय) को, द्वितीय पुरस्कार हिमांगी अग्रवाल (राजकीय विधि महाविद्यालय) को तथा तृतीय पुरस्कार ध्रुवी शर्मा( तृतीय वर्ष, फैशन एंड टैक्सटाइल डिजाइनिंग, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ) एवं शबीना (बी ए प्रथम वर्ष , राजकीय कन्या कला महाविद्यालय) को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार - हिमांशी कुमावत ( तृतीय वर्ष, फैशन एंड टैक्सटाइल डिजाइनिंग, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय), मीनाक्षी सुमन (बी ए फाइनल ईयर, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय ) और टीना मेहरा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष, राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय) को प्रदान किए गए।
Comment List