रोड नंबर 14 से हरमाड़ा तक पानी भराव और जाम से मिलेगी निजात

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अधिकारियों के साथ दौरा कर समाधान के दिए निर्देश

रोड नंबर 14 से हरमाड़ा तक पानी भराव और जाम से मिलेगी निजात

दीया कुमारी ने जाम की समस्या को हल करने के लिए फ्लाईओवर व रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू किया जाए।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सीकर-जयपुर नेशनल हाईवे पर रोड नंबर 14 से लेकर हरमाड़ा तक लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया।दीया कुमारी ने नेशनल हाईवे अथोरिटी के अधिकारियों के साथ 14 नंबर पुलिया से नींदड मोड़ और टोडी इलाके का भी मौका मुआयना किया। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निजी उपसचिव शैलेश शर्मा, एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर हरीश कुमार, प्रोजेक्ट डारेक्टर अजय आर्य व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

दीया कुमारी ने जाम की समस्या को हल करने के लिए फ्लाईओवर व रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सीकर रोड पर हाईवे क्रॉसिंग के समय जाम की समस्या के समाधान, दुर्घटनाओं को रोकने और बारिश के पानी का भराव रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को भी कहा। सीकर-जयपुर हाईवे पर पानी के भराव के कारण स्थानीय लोगों को कई वर्षों से बारिश के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एनएचएआई के अधिकारियों डिप्टी सीएम ने इंजीनियरिंग ख़ामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्याधर नगर क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए जलदाय के अधिकारियों से बैठक की। 

Post Comment

Comment List