24.26 लाख से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश
चैन से बांधकर बोलेरो से खींचा, 7 मिनट में की वारदात
श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के जोधियासी गांव में बुधवार रात को बोलेरो में आए बदमाश 24 लाख 26 हजार 100 रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए।
नागौर। श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के जोधियासी गांव में बुधवार रात को बोलेरो में आए बदमाश 24 लाख 26 हजार 100 रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए। बदमाशों ने करीब सात मिनट में घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एटीएम उखाड़ने के लिए बोलेरो का सहारा लिया। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि हिटेची कंपनी प्रा. लि. के अधिवक्ता विकास सोनी ने मामला दर्ज करवाया हैं।
बदमाश रात करीब 1 बजकर 16 मिनट पर पहुंचे तथा एटीएम को चैन से बोलेरो के बांधकर झटके से तोड़ दिया। एटीएम उखड़कर कर बाहर आ गिरा। बदमाशों ने बोलेरो में एटीएम रखा और फरार हो गए। जानकारी में आया है कि बैंक प्रबंधन ने एटीएम पर कोई गार्ड नहीं रखा और न ही घटना के समय सायरन बजा। बदमाश आराम से एटीएम उखाड़ कर ले गए। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने और लोकेशन ट्रेस करने का काम किया जा रहा हैं।
Comment List