महिला के शव को सड़क पर रखकर दिया धरना, 100-150 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

मामला दर्ज करने के लिए प्रदर्शनकारियों के वीडियो और फोटो का लिया सहारा

महिला के शव को सड़क पर रखकर दिया धरना, 100-150 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि रविवार को लव गार्डन के पास एक मिनी बस से 60-65 साल की महिला की टक्कर लग जाने पर मौत हो गई थी।

भीलवाडा। जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद हर्जाने के लिए शव सड़क पर रख धरना देने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 100-150 प्रदर्शनकारियों पर राजस्थान मृत शरीर का सम्मान अधिनियम 2023 के तहत मामला दर्ज किया है।

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि रविवार को लव गार्डन के पास एक मिनी बस से 60-65 साल की महिला की टक्कर लग जाने पर मौत हो गई थी। मौके पर जमा हुई भीड़ ने रोड जाम कर दिया। सुबह 11 बजे सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां जमा भीड़ को देखते हुए सिटी कंट्रोल को सूचना देकर और जाब्ता मंगवाया गया।

जिले के मालीखेड़ा महिला आश्रम निवासी नंदू बाई (57) की दुर्घटना में मौत हो जाने पर शव को सड़क पर रखकर भीड़ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने 50 लाख रुपये और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी थी। पुलिस अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए प्रदर्शनकारियों से काफी समझाइश की। इसके बावजूद शव को सड़क पर रखकर उसका अपमान कर धरना प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी व रोड़ जाम करके आमजन के आवागमन में बाधा पहुंचाई।

सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक मृत शव का अपमान करते हुए प्रदर्शन जारी रखा गया। रोड़ पर शव रखकर जाम लगाने, आमजन को बाधा डालने और मृत शरीर का सम्मान अधिनियम का उल्लंघन करने पर करीब 100-150 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध धारा 283, 143 भा.द.स. व धारा 80,20 राजस्थान मृत शरीर का सम्मान अधिनियम 2023 में मामला पंजीबद्ध किया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान