महिला के शव को सड़क पर रखकर दिया धरना, 100-150 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
मामला दर्ज करने के लिए प्रदर्शनकारियों के वीडियो और फोटो का लिया सहारा
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि रविवार को लव गार्डन के पास एक मिनी बस से 60-65 साल की महिला की टक्कर लग जाने पर मौत हो गई थी।
भीलवाडा। जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद हर्जाने के लिए शव सड़क पर रख धरना देने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 100-150 प्रदर्शनकारियों पर राजस्थान मृत शरीर का सम्मान अधिनियम 2023 के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि रविवार को लव गार्डन के पास एक मिनी बस से 60-65 साल की महिला की टक्कर लग जाने पर मौत हो गई थी। मौके पर जमा हुई भीड़ ने रोड जाम कर दिया। सुबह 11 बजे सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां जमा भीड़ को देखते हुए सिटी कंट्रोल को सूचना देकर और जाब्ता मंगवाया गया।
जिले के मालीखेड़ा महिला आश्रम निवासी नंदू बाई (57) की दुर्घटना में मौत हो जाने पर शव को सड़क पर रखकर भीड़ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने 50 लाख रुपये और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी थी। पुलिस अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए प्रदर्शनकारियों से काफी समझाइश की। इसके बावजूद शव को सड़क पर रखकर उसका अपमान कर धरना प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी व रोड़ जाम करके आमजन के आवागमन में बाधा पहुंचाई।
सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक मृत शव का अपमान करते हुए प्रदर्शन जारी रखा गया। रोड़ पर शव रखकर जाम लगाने, आमजन को बाधा डालने और मृत शरीर का सम्मान अधिनियम का उल्लंघन करने पर करीब 100-150 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध धारा 283, 143 भा.द.स. व धारा 80,20 राजस्थान मृत शरीर का सम्मान अधिनियम 2023 में मामला पंजीबद्ध किया।
Comment List