एलन कोचिंग के छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास
जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में बिहार निवासी एक 21 वर्षीय कोचिंग छात्र ने आत्महत्या की नीयत से गले में फंदा लगाकर लटक गया।
कोचिंग छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोटा। जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में बिहार निवासी एक 21 वर्षीय कोचिंग छात्र ने आत्महत्या की नीयत से गले में फंदा लगाकर लटक गया। कोचिंग छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थानाधिकारी रामकिशन वर्मा ने बताया कि छात्र चंदनकुमार पुत्र गोविंद यादव मधुबनी बिस्फी जिला मधुबनी बिहार का रहने वाला है, जो दो साल से तलवंंडी स्थित मकान नंबर 5-एफ-22 में किराए से कमरा लेकर एलन कोचिंग संस्थान से मेडिकल की कोचिंग की तैयारी कर रहा था। छात्र ने 19 मार्च को आत्महत्या की नीयत से अपने कमरे में पंखे के कड़े पर रस्सी से गले में फंदा लगाकर लटक गया था। घटना की जानकारी पर छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत गंभीर होने से गुरुवार को एमबीएस अस्पताल में रैफर किया गया। छात्र का उपचार अस्पताल के स्ट्रोक यूनिट वार्ड में चल रहा है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि एलन कोचिंग संस्थान की एक छात्रा ने कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में हॉस्टिल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है। मामले में अभी तक कोई उचित जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।

Comment List