जयपुर से अयोध्या के लिए बसें शुरू
मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जयपुर से तीन, अजमेर से एक, कोटा से एक, उदयपुर से एक, जोधपुर से एक, कोटा से एक, बीकानेर से एक और भरतपुर से एक बस अयोध्या के लिए गई है।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की ओर से अयोध्या के लिए बसे शुरू की गई। गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ओटीएस से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में अयोध्या के लिए बसों का संचालन की घोषणा की थी। इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने बसें चलाई है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने बस रवानगी से पहले एक बस में जाकर यात्रियों को किट वितरित किए। जयपुर से तीन, अजमेर से एक, कोटा से एक, उदयपुर से एक, जोधपुर से एक, कोटा से एक, बीकानेर से एक और भरतपुर से एक बस अयोध्या के लिए गई है। इन सभी बसों को जयपुर बुलाकर रवाना किया गया। जयपुर से तीन बसों में 100, अजमेर से 28, कोटा से 37, जोधपुर से 18, उदयपुर से 30, बीकानेर से 30 और भरतपुर से 17 अयोध्या के लिए इन बसों में गए हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक कालीचरण सराफ, रोड़वेज की सीएमडी श्रेया गुहा, एमडी नथमल डिडेल सहित आलाधिकारी मौजूद रहे।

Comment List