पायलट का भजनलाल सरकार पर तंज: सदन में उस एमओयू पर चर्चा, जिसे सदन में रखा ही नहीं गया

पायलट का भजनलाल सरकार पर तंज: सदन में उस एमओयू पर चर्चा, जिसे सदन में रखा ही नहीं गया

नौजवान-किसान और महिला, हर वर्ग जो आज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है, उसकी आवाज राहुल गांधी बन रहे हैं।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी आभार यात्रा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कटाक्ष किया है। पायलट ने दौसा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यात्रा से पहले सरकार को पानी बंटवारे को लेकर हुआ समझौता सार्वजनिक करना चाहिए। हमें आज तक पता नहीं कि क्या समझौता हुआ है और जितनी राजस्थान की उम्मीदें थीं, उतना पानी पीने, सिंचाई और इंडस्ट्रीज को मिलेगा की नहीं. अब चुनाव आ रहे हैं तो स्वागत और धन्यवाद किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि पहले वो एमओयू तो दिखा दो, जो साइन किया है। उसमें कितना पानी राजस्थान को मिलेगा, जितना हम लोग चाहते थे, उतना पानी मिलेगा की नहीं, अभी तो सिर्फ भाषण हो रहे हैं। धन्यवाद दिया जा रहा है, लेकिन जिन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं, वो सामने नहीं आए। सदन में पहली बार उस एमओयू पर चर्चा हो रही है, जिसे सदन में रखा ही नहीं गया। हमें आज तक नहीं पता कि क्या बंटवारा किया गया है। हम चाहते हैं कि राजस्थान के हितों के साथ कोई समझौता नहीं हो। अब चुनाव आ गए तो स्वागत और धन्यवाद की यात्रा निकल रही है, लेकिन नतीजा जनता बताएगी। हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जीतेगी। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से देश में आवाज बुलंद हो रही है। नौजवान-किसान और महिला, हर वर्ग जो आज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है, उसकी आवाज राहुल गांधी बन रहे हैं। आज एक लंबे सफर के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी. धौलपुर में यात्रा का स्वागत होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

आज का 'राशिफल' आज का 'राशिफल'
दिन मिलाजुला रहेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा, परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। आत्मविश्वास में...
राजस्थान विधानसभा में दो अगस्त तक का काम-काज तय
सात महीने के रिपोर्ट कार्ड से तय होगा, मंत्री बने रहेंगे या नहीं
रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!