पेयजल संकट: गर्मी से पहले ही पानी की मारा मारी

रोझाना गांव में 15 दिनों से नलों में पानी नहीं आने से दूरदराज से ला रहे पानी के टंैकर

पेयजल संकट: गर्मी से पहले ही पानी की मारा मारी

रोझाना गांव के कुओं में पानी नही होने से ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।

चौमहला। उपखंड क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार की जल मिशन योजना , हर घर नल हर घर जल कई गांवों में अब तक अधर में है। इस योजना में करोड़ों खर्च करने के बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंच नहीं पा रहा है। ऐसा ही मामला रोझाना गांव में सामने आया है।  ग्राम पंचायत मुख्यालय रोझाना में इन दिनों पेयजल का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया गांव में इन दिनों पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है।  गांव में जल मिशन योजना के अंतर्गत घर घर नल कनेक्शन कर रखे है, लेकिन नलो में करीब पंद्रह दिनों से नल में पानी नहीं आ रहा है, जिस कारण पानी  ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर निपानिया कुड़ी से पानी लाना पड़ रहा है। रोझाना गांव के कुओं में पानी नही होने से ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया गांव में एक भी हैंडपंप नही है। ग्रामीण मदन सिंह ने बताया कि गांव की पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं उन्होंने कहा अभी तो गर्मी की शुरूवात भी नही हुई है यह हाल है तो गर्मी में समस्या गंभीर होगी। गांव वाले सभी निपानिया कुड़ी से पानी ला रहे है सुबह के समय यहां पानी भरने वालो की भीड़ लगी रहती है।रोझाना गांव में वाटर लेबल काफी नीचा है, जिस कारण कुएं सर्दियों रीत जाते है जिस कारण यहां पानी की समस्या बनी रहती है।  रोझाना गांव में बनी टंकी में गंगधार स्थित छोटी कालीसिंध नदी से पानी जाता है,नदी पर बने चेक डेम पर समय से गेट नही लगने से नदी में भी पानी कम रह गया, जिस कारण भी समस्या आ रही है।

रोझाना गांव में पानी की गंभीर समस्या है, गांव में 15 दिनों से नल में पानी नही आ रहा है, जिस कारण तीन किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन स्थाई समाधान नहीं हुआ।
- मदन सिंह निवासी रोझाना

गांव में नल खुटे जैसे खड़े है दस पंद्रह दिन से नलो में पानी नहीं आ रहा है ,गांव में कोई हैंडपंप या ट्यूबवेल नहीं है ,बाइक पर टंकियां रख पानी लाना पड़ रहा है।
- नेपाल सिंह निवासी रोझाना

गांव में पानी की समस्या है, मैं विकलांग महिला हूं, पानी लाने में समस्या होती है। 
- प्रेम बाई निवासी रोझाना

Read More टाइगर के बराबर प्रोटेक्शन का अधिकार फिर भी बेकद्री का शिकार

रोझाना गांव में पानी की समस्या है, नल में पंद्रह दिनों से पानी नहीं आ रहा है।  सुबह सुबह सभी काम छोड़ तीन किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
- मेहरबान सिंह निवासी रोझाना

Read More पर्यटकों की असुविधाओं के निराकरण को लेकर बैठक, दीया कुमारी ने दिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश

 नल नहीं आने से पूरे गांव के लोग परेशान है, जल्द से जल्द समस्या का समधान होना चाहिए। 
- कमल सिंह निवासी रोझाना

Read More मोरेल बांध में पानी की आवक बढ़ने से चादर बढ़कर एक फीट हुई 

गंगधार नदी पर लगी मोटर जल जाने के कारण समस्या आ रही थी। मोटर सही करवा दी गई है। शनिवार दोपहर को आधे गांव में सप्लाई की गई। शेष आधे गांव शाम को सप्लाई होगी। ग्राम पंचायत रोझाना के सभी गांवों में क्रम वाइज सप्लाई की जाती है। 
- वन्दना शर्मा, कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग चौमहला

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश