पेयजल की पाइप टूटने से अंडरपास बना जी का जंजाल, आए दिन होते है हादसे
आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही
पेच की बावड़ी से पगारा जाने वाली सड़क का मामला।
पेच की बावड़ी। कस्बे से लकड़ेश्वर महादेव होते हुए पगारा जाने वाली संपर्क सड़क पर हाइवे 52 के अंडरपास में पानी भरा हुआ है। पेयजल की पाइप लाइन डालने के दौरान लापरवाही के कारण यह इन अंडरपास में भरा पानी आमजन एवं वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। पिछले कई माह से अंडर पास के नीचे गहरा गड्ढा बन गया है जिसमें पानी भरा होने के चलते वाहन चालकों को गड्ढे की गहराई का अनुमान नहीं लगा पाते जिसके चलते दुपहिया और चौपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे है या फिर वाहनों में नुकसान हो रहा है लेकिन समस्या को लेकर जिम्मेदार लोगों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
आए दिन हो रहे है हादसे
इस अंडर पास पर पिछले रविवार को बरूंधन निवासी विष्णु राठौर अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर शाम के समय अपने ससुराल कालामाल आए थे जिनकी बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गई । वो तो बच गए लेकिन बाइक का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिसको वेल्डिंग करवाकर सही करवाया गया। इसी प्रकार इस अंडरपास में आए दिन विद्यार्थी, ग्रामीण एवं लकड़ेश्वर महादेव आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इनका कहना है
पेच की बावड़ी से लकड़ेश्वर महादेव जाने वाले मार्ग पर अंडरपास के समीप नल योजना की पाइपलाइन जो ग्राम पंचायत द्वारा संचालित है। उसी स्थान पर चंबल परियोजना के संवेदक द्वारा पाइप लाइन डाली जाने के दौरान पुरानी लाइन क्षतिग्रस्त कर दी जिसकी वजह से दो से तीन जगहों पर से पानी लीकेज होकर अंडरपास के नीचे जमा हो जाता है । संबंधित विभाग को कई बार सूचित कर दिया लेकिन अभी तक समाधान नहीं किया गया है । जल्द प्रयास कर समस्या का समाधान किया जायेगा।
- सीमा मीणा ,सरपंच ,ग्राम पंचायत ,पेच की बावड़ी
लकड़ेश्वर महादेव रोड हाइवे 52 पर बने अंडर पास पर विभागीय कर्मचारी को भेजकर मौका दिखवाया गया है। जहां पर आसपास से पानी आना पाया गया है जिसकी वजह से गहरा गड्ढा बन गया है जिसमे वाहन चालकों को गहराई का अनुमान नहीं लगा पाते । वहां पर स्थानीय निकाय ग्राम पंचायत का सहयोग लेकर पानी की समुचित निकासी करवाकर उसमें गिट्टी कंक्रीट या जो भी उचित होगा करवाकर जल्द समाधान करवाया जाएगा।
- गोविंद सिंह ,साइड इंचार्ज ,एनएचएआई
Comment List