प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 277 नए संक्रमित, 20 मौतें, 8 जिलों में कोई नया रोगी नहीं
राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर अब अपने न्यूनतम स्तर की ओर है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 277 नए रोगी सामने आए हैं। वहीं मौतें 20 हुई हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में सोमवार को 8 जिलों में कोई नया रोगी नहीं है। इनमें राजसमंद, सवाई माधोपुर, जालोर, झालावाड़, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले शामिल हैं। वहीं 16 जिलों में 10 से कम नए केस हैं।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर अब अपने न्यूनतम स्तर की ओर है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 277 नए रोगी सामने आए हैं। वहीं मौतें 20 हुई हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में सोमवार को 8 जिलों में कोई नया रोगी नहीं है। इनमें राजसमंद, सवाई माधोपुर, जालोर, झालावाड़, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले शामिल हैं। वहीं 16 जिलों में 10 से कम नए केस हैं। इनमें सिरोही, जैसलमेर, अजमेर, कोटा, चूरू, बारां, पाली, प्रतापगढ़, बाड़मेर, उदयपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, करौली, नागौर और टोंक जिले शामिल हैं। जयपुर में 60 नए रोगी आए है। इसके अलावा सभी किसी भी जिले में 40 पार संक्रमित नहीं मिले हैं। प्रदेश में अब रिकवरी रेट 98.38 फीसदी जा पहुंची है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 6467 ही बचे हैं। 16 जिलों में तो 100 से कम ही एक्टिव केस हैं। जयपुर में सर्वाधिक 1248 एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में 18918 जांचें हुई, इसके अनुसार प्रदेश में संक्रमण दर 1.46 फीसदी ही है।
किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 60, अलवर में 37, हनुमानगढ़ में 25, जोधपुर में 22, दौसा में 20, गंगानगर में 16, बीकानेर में 15, झुंझुनूं में 14, सीकर में 12, सिरोही में 8, जैसलमेर-अजमेर में 6-6, कोटा-चूरू में 5-5, बारां-पाली में 4-4, प्रतापगढ़-बाड़मेर-उदयपुर में 3-3, भरतपुर-भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ में 2-2, करौली-नागौर-टोंक में 1-1, राजसमंद-सवाई माधोपुर-जालोर-झालावाड़-बूंदी-धौलपुर-डूंगरपुर- बांसवाड़ा में 0 संक्रमित है।
Comment List