मतदान करने की निगम ग्रेटर आयुक्त ने दिलाई शपथ
हस्ताक्षर कर मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश भी दिया
आयुक्त रियाड़ ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश भी दिया।
जयपुर। आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने निगम ग्रेटर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ दिलवाई। मतदान में भाग लेने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जिसमें आयुक्त ने हस्ताक्षर पर मतदान करने का संदेश लिखा। आयुक्त रियाड़ ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश भी दिया।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता गतिविधियां करने एवं अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आमजन को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने हस्तारक्षर अभियान के दौरान बनाए गए सेल्फी पाइंट पर सफाई कर्मचारियों के साथ सेल्फी भी ली।
Comment List