अधिकारी फील्ड में जाकर अस्पतालों में तैयारी की मॉनिटरिंग करेंगे : ACS

हीटवेव से लू-तापघात पर चिकित्सा मंत्री की बैठक

अधिकारी फील्ड में जाकर अस्पतालों में तैयारी की मॉनिटरिंग करेंगे : ACS

उन्होंने आरएमआरएस फंड से तत्काल जरुरत पर उपकरण सहित कूलर, पंखे, एसी इत्यादि खरीदने के निर्देश दिए।

जयपुर। प्रदेश में तेज गर्मी से हीटवेव चलने से लू और तापघात से मौतें हो रही है। ऐसे में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह सहित अन्य आला अधिकारियों की स्वास्थ्य भवन में बैठक ली जिसमें उन्होंने अस्पतालों में हीटवेव से आहत होकर आने वाले मरीजों के इलाज के प्रबन्धन के पुख्ता इंतजाम करने और अधिकारियों को फील्ड में भेजकर अस्पतालों में प्रबन्धन की मोनिटरिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आरएमआरएस फंड से तत्काल जरुरत पर उपकरण सहित कूलर, पंखे, एसी इत्यादि खरीदने के निर्देश दिए। जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारियों को भी अपने क्षेत्राधिकार के अस्पतालों में व्यवस्थाएं चैक करने और सुधारने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी समय में मौसमी बीमारियों का प्रकोप की आशंकाओं को देखते हुए उसके भी पुख्ता इंतजाम रखें जाएं। 

अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश
एसीएस शुभ्रा सिंह ने सभी सबंधित अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए। जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम आवश्यक रूप से अलर्ट मोड पर रखा जाए। कहा कि हीटवेव प्रबंधन को लेकर मार्च माह से तैयारियां शुरू कर दी गई थी इसी का परिणाम रहा कि लगभग 90 प्रतिशत चिकित्सा संस्थानों में हीटवेव के समुचित प्रबंध है। शेष 10 प्रतिशत में भी बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं। बैठक में एनएचएम के एमडी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, प्रबंध निदेशक आरएमएससी नेहा गिरि, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर भी मौजूद रहे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
सभी मामलों में कुल 4 हजार 750 रुपए की नकदी जब्त कर पांच अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका 
साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष
मोबाइल और रील्स का बच्चों पर गहरा असर