अधिकारी फील्ड में जाकर अस्पतालों में तैयारी की मॉनिटरिंग करेंगे : ACS
हीटवेव से लू-तापघात पर चिकित्सा मंत्री की बैठक
उन्होंने आरएमआरएस फंड से तत्काल जरुरत पर उपकरण सहित कूलर, पंखे, एसी इत्यादि खरीदने के निर्देश दिए।
जयपुर। प्रदेश में तेज गर्मी से हीटवेव चलने से लू और तापघात से मौतें हो रही है। ऐसे में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह सहित अन्य आला अधिकारियों की स्वास्थ्य भवन में बैठक ली जिसमें उन्होंने अस्पतालों में हीटवेव से आहत होकर आने वाले मरीजों के इलाज के प्रबन्धन के पुख्ता इंतजाम करने और अधिकारियों को फील्ड में भेजकर अस्पतालों में प्रबन्धन की मोनिटरिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आरएमआरएस फंड से तत्काल जरुरत पर उपकरण सहित कूलर, पंखे, एसी इत्यादि खरीदने के निर्देश दिए। जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारियों को भी अपने क्षेत्राधिकार के अस्पतालों में व्यवस्थाएं चैक करने और सुधारने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी समय में मौसमी बीमारियों का प्रकोप की आशंकाओं को देखते हुए उसके भी पुख्ता इंतजाम रखें जाएं।
अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश
एसीएस शुभ्रा सिंह ने सभी सबंधित अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए। जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम आवश्यक रूप से अलर्ट मोड पर रखा जाए। कहा कि हीटवेव प्रबंधन को लेकर मार्च माह से तैयारियां शुरू कर दी गई थी इसी का परिणाम रहा कि लगभग 90 प्रतिशत चिकित्सा संस्थानों में हीटवेव के समुचित प्रबंध है। शेष 10 प्रतिशत में भी बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं। बैठक में एनएचएम के एमडी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, प्रबंध निदेशक आरएमएससी नेहा गिरि, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर भी मौजूद रहे।
Comment List