Transport Department बनाएगा खुद का सॉफ्टवेयर
अब विभाग की ओर से अपने स्तर पर खुद का सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कवायद की जा रही है।
जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग अब खुद का सॉफ्टवेयर तैयार करेगा। इससे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के जयपुर के जगतपुरा सहित एक दर्जन आरटीओ कार्यालय में ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेक बने हुए हैं। इनमें निजी कंपनियों का सॉफ्टवेयर काम में लिया जा रहा है। इनमें कई बार ड्राइविंग ट्रायल परिणाम में परेशानी आती है। इनमें से कई कंपनियों की कार्य अवधि भी पूरी हो चुकी है लेकिन परिवहन विभाग के पास सॉफ्टवेयर नही होने के कारण इन्हीं से काम चलाया जा रहा है। अब विभाग की ओर से अपने स्तर पर खुद का सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कवायद की जा रही है।
Post Comment
Latest News
अवकाश के दिन खाली चलती थी जेसीटीएसएल की बसें, इसलिए फेरे किए कम
17 Sep 2024 11:45:57
बसों में अवकाश के दिन (शनिवार-रविवार) को यात्रीभार कम रहता था। इसे देखते हुए जेसीटीएसएल प्रशासन ने अवकाश के दिनों...
Comment List