कुवैत में एक इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत, मरने वालों में 40 भारतीय मजदूर शामिल 

हादसे का शिकार हुए भारतीय लोग अधिकतर दक्षिण भारत के है

कुवैत में एक इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत, मरने वालों में 40 भारतीय मजदूर शामिल 

पुलिस के अनुसार इस इमारत में मजदूर निवास करते है। जिस समय हादसा हुआ, उस समय वहां बड़ी संख्या में मजूदर मौजूद थे।

मंगाफ। कुवैत के मंगाफ शहर में सुबह एक इमारत में आग लग गई। आग लगने के कारण 43 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा करीब 41 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 40 भारतीय नागरिक है। हादसे का शिकार हुए भारतीय लोग अधिकतर दक्षिण भारत के है। पुलिस के अनुसार सुबह 6 बजे हादसे की सूचना मिली। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। सबसे पहले एक रसोई में आग लगी। इसके बाद देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस के अनुसार इस इमारत में मजदूर निवास करते है। जिस समय हादसा हुआ, उस समय वहां बड़ी संख्या में मजूदर मौजूद थे। बचाव कार्य के दौरान कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 

भारतीय दूतावास ने भी इस हादसे की जानकारी ट्वीट कर दी है। दूतावास ने कहा कि कुवैत के मंगाफ शहर में आग की सूचना मिली है। इस हादसे में 40 भारतीय लोगों की मौत हो गई है। भारतीय कामगारों के लिए दूतावास की ओर से एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। दूतावास की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। 

भारत के विदेश मंत्री एस जंयशकर ने ट्वीट किया कि कुवैत में आग लगने की सूचना मिली है। हस हादसे में 10 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना, घायल लोगों के पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 

Tags: fire

Post Comment

Comment List

Latest News

अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत
राजस्थान में सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 252 पर कार अनियंत्रित होकर गड्डे...
युवाओं को देर रात पकड़ने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर, डोटासरा बोले- पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ?
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले की 9 नई नीतियां जारी
ढ़ाई दिन के झोपड़े को संस्कृत महाविद्यालय घोषित करने की मांग
दरगाह शरीफ की सुरक्षा के लिये लगाये एटीएस के कमांडो
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का राज्यसभा में शोर शराबा, जगदीप धनखड़ ने दी सदस्यों का नाम इंगित करने की चेतावनी
कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, दो घायल