ढेहर का बालाजी-चूरू स्पेशल रेलसेवा का संचालन
यह रेल 45 ट्रिप करेगी
यह रेलसेवा मार्ग में नींदड बेनाड, भट्टों की गली, चौमूं सामोद, लोहारवाडा, गोविंदगढ मलिकपुर, छोटा गुढ़ा, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ़ शेखावाटी व बिसाऊ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
जयपुर। रेलवे की ओर से गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा 17 जून से 7 अगस्त (रविवार को छोड़कर) तक ढेहर का बालाजी से शाम पौने 7 बजे रवाना होकर रात साढ़े 11 बजे चूरू पहुॅंचेगी। इसी प्रकार चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा 17 जून से 7 अगस्त (रविवार को छोड़कर) चूरू से सुबह 4 बजे रवाना होकर सुबह 9 बजे ढेहर का बालाजी पहुॅंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में नींदड बेनाड, भट्टों की गली, चौमूं सामोद, लोहारवाडा, गोविंदगढ मलिकपुर, छोटा गुढ़ा, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ़ शेखावाटी व बिसाऊ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Comment List