किशनगढ़ में असामाजिक तत्वों ने फेंका गौ मांस, विधायक विकास चौधरी ने की शांति की अपील

किशनगढ़ में असामाजिक तत्वों ने फेंका गौ मांस, विधायक विकास चौधरी ने की शांति की अपील

राजस्थान में अजमेर जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ में बुधवार को उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब असामाजिक तत्वों की ओर से बीच बाजार गौ मांस फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ में बुधवार को उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब असामाजिक तत्वों की ओर से बीच बाजार गौ मांस फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। 

विकास चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "किशनगढ़ का वातावरण सदैव सौहार्दपूर्ण रहा है, इसे किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। आज घटित हुए घटनाक्रम की जांच उच्च-स्तर पर की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सभी किशनगढ़-वासियों और व्यापारी-बन्धुओं को आश्वस्त करता हूं कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होने देंगे। इस घटना क्रम को लेकर मैंनें जिला कलेक्टर अजमेर और जिला पुलिस अधीक्षक से बात की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण की सच्चाई जल्द जनता के सामने लायी जाएगी। शहरवासी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और सामाजिक सौहार्द बनाये रखें"।

 

किशनगढ़ में सब्जी मंडी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की ओर से गौमांस एवं गौ वंश के कटे पैर फेंकने से हड़कंप और फिर तनाव पैदा हो गया। तनाव को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को लाठियां चलाकर भीड़ को खदेड़ना पड़ा।

Read More भांकरोटा अग्निकांड : गम्भीर घायल 1 और मरीज की मौत, अब तक 19 मरीजों की मौत

पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हिन्दूवादी संगठन विरोध प्रदर्शन कर समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग पर अड़े हैं। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर फिलहाल मामला शान्त कराया है और बाजार के सीसीटीवी फुटेज की कड़ी से कड़ी मिलाकर दोषियों तक पहुंचने की कोशिश में है।

Read More अशोक गहलोत को कांग्रेस संगठन महासचिव बनाए जाने की संभावना, सीडब्ल्यूसी बैठक में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सब्जी मंडी क्षेत्र में गौमांस एवं गौ वंश के कटे पैर फेंकने में दो बाइक सवार लोग हैं। इसी आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

Read More सौन्दर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए किए खर्च अधिकारी-ठेकेदार मिलीभगत से उठा रहे भुगतान

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले गेगल थाना क्षेत्र के बबायचा गांव में बच्चों की लड़ाई में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा घर में घुसकर गरीब हिन्दू परिवार के साथ मारपीट की गयी थी, जिसके विरोध में मंगलवार को हिन्दूवादी संगठनों की ओर से किशनगढ़ बंद रखा गया था। आज की घटना को  इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।

बहरहाल, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किये हुये है तथा आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान