पांच दिन से बंद पड़ी थर्मल की यूनिट नंबर तीन

इस यूनिट से 24 घंटे में 210 मेगावाट बिजली होती है उत्पादित

पांच दिन से बंद पड़ी थर्मल की यूनिट नंबर तीन

कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में बिजली उत्पादन को लेकर तीन यूनिट लगी हुई है।

कोटा। कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में यूनिट नंबर 3 गत शुक्रवार से बंद पड़ी है। जिससे करीब 1000 से ज्यादा मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रभावित हुआ है। जिससे आगामी दिनों में बिजली का संकट हो सकता है। यूनिट नंबर तीन 21 जून को आई बारिश के बाद से ही बंद कर दी गई है। यहां पर बरसात के कारण ग्रेड फेल हो गया था। जिसके बाद जैसे ही यूनिट को चालू करने की प्रक्रिया शुरू हुई तो इसमें टरबाइन की गति का पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद अभियंताओं ने इसे बंद कर दिया। यहां प्रतिदिन 210 मेगावाट बिजली का उत्पादन अलग-अलग शिफ्टों में किया जाता है। यूनिट के बुधवार को नाइट शिफ्ट में पुन: चालू होने की संभावना जताई जा रही है।

टरबाइन में होने लगा था वायब्रेशन
कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में बिजली उत्पादन को लेकर तीन यूनिट लगी हुई है। जहां पर अलग-अलग तीन शिफ्टों में कार्मिक व अभियंता कार्यरत रहते हैं। गत 21 जून को आई जोरदार बारिश के बाद कोटा थर्मल में ग्रेड फेल हो गया था। बरसात थम जाने के बाद जैसे ही यूनिट नंबर तीन को चालू करने की प्रक्रिया शुरू की गई, उसमें अचानक से झटका लगा। यहां कार्यरत अभियंताओं को टरबाइन की गति का मालूम नहीं पड़ रहा था। उन्हें लगा की टरबाइन में वायब्रेशन हो रहा है। जिसके चलते उन्होंने यूनिट को बंद कर दिया।

प्रतिदिन 210 मेगावाट बिजली होता है उत्पादन
कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में लगी यूनिट नंबर तीन में एक दिन में तीन शिफ्टों में करीब 210 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। पिछले पांच दिनों से यह यूनिट बंद होने से करीब 1000 से ज्यादा मेगावाट बिजली का उत्पादन नहीं किया जा सका। इससे आगामी दिनों में बिजली संकट हो सकता है। इतना ही नहीं अभी तक भी इससे पूर्ण रूप से उत्पादन लेने को लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि बुधवार रात तक इसके चालू होने की संभावना जताई जा रही है। यहां पर 6 एईएन व जेईएन सहित एक अन्य तकनीकी कर्मचारी कार्यरत रहते हैं। इनके अलावा ठेका श्रमिक व स्थाई कर्मचारी भी इनके साथ काम करते हैं। बिजली का उत्पादन यहां पर पिछले कई वर्षों से किया जाता है। कोटा सुपर थर्मल पावर में बड़ी संख्या में कार्मिक काम करते हैं।

कभी-कभी लेना पड़ता है ब्रेकडाउन
सुपर थर्मल पावर स्टेशन में चल रही यूनिटों में रख-रखाव को लेकर समय-समय पर बैकडाउन लेना पड़ता है। इतना ही नहीं यहां पर कई बार क्षमता से कम भी इन यूनिटों से बिजली का उत्पादन किया जाता है। हालांकि वर्तमान में बिजली की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है। क्योंकि बारिश का मौसम है। लोगों को वैसे ही गर्मी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बिजली कटौती होने से दिक्कत ज्यादा बढ़ जाएगी। 

Read More हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर

सुधारने में लगे हुए हैं कर्मचारी 
यूनिट नंबर तीन को शुक्रवार की रात बरसात के बाद बंद कर दिया था। इसमें तकनीकी खराबी आई थी। जिसके चलते इसे बंद करने का निर्णय लिया था। ताकि कोई बड़ी समस्या नहीं आ जाए। यूनिट में आई तकनीकी समस्या को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। ऐसा बता रहे हैं कि शाम पांच-छह बजे तक खराबी को दुरुस्त कर दिया जाएंगे। संभावना है कि नाइट शिफ्ट में इस यूनिट से उत्पादन शुरू कर दिया जाए।
- केएल मीणा, मुख्य अभियंता, कोटा सुपर थर्मल पावर

Read More राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री होंगे शामिल

मॉर्निंग में बंद होने से नहीं हुई ज्यादा परेशान
कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन की तीन नंबर यूनिट गत 21 जून को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर बंद हुई थी। वैसे तो इसमें तकनीकी खराबी कई दिनों से चल रही थी। इसकी खराबी को दुरुस्त करना अनिवार्य था। जिसे बैकडाउन लेकर मरम्मत कराना पड़ता। मगर ग्रेड फेल होने से यह अचानक ही बंद हो गई और हमें सही इसकी मरम्मत करने का समय मिल गया। मॉर्निंग शिफ्ट में बंद होने के कारण ज्यादा परेशानी नहीं हुई। क्योंकि उस समय पूरा स्टाफ मौजूद रहता है। अगर दिन या रात की शिफ्ट में बंद होती तो ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता। अब इसे दुरुस्त करा लिया गया है। 
- शशि जैन, एसईओ, कोटा सुपर थर्मल पावर

Read More स्वच्छ भारत मिशन योजना का हाल : सुविधाघर दुर्दशा के शिकार

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान