मालवीय नगर का वार्ड-134 बना जयपुर का पहला आदर्श वार्ड
वार्ड नं-134 में 22 ओपन डिपो जहां पर गंदगी के ढेर सालों से लग रहे थे, वहां पर अब सुंदर पेंटिंग व सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।
जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत जयपुर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए आत्मनिर्भर वार्ड बनाने की पहल की गई है। वार्ड नंबर-75, 81, 134 आत्मनिर्भर वार्ड बनने की ओर अग्रसर है। वार्ड नंबर-134 को आत्मनिर्भर वार्ड बनाने के लिए फिनीलूप संस्था एवं मालवीय नगर जोन की टीम वार्ड में घर-घर जाकर गीले और सूखे कचरे के सेग्रीगेशन पर जोर दिया गया, जिससे वार्ड में 93 प्रतिशत तक सेग्रीगेशन करवाया गया।
वार्ड-134 में जो कचरा घर से बाहर आकर ओपन डिपो बन रहा था, उसके लिए जयपुर नगर निगम ग्रेटर उपायुक्त अर्शदीप बराड की ओर से कार्य योजना बनाई गई और मालवीय नगर जोन की टीम के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम किया गया। वार्ड में सभी ओपन कचरा डिपो को खत्म किया गया। वार्ड की विकास समितियों एवं व्यापार मंडलों से निरंतर संवाद स्थापित किए करने के फलस्वरुप वार्ड में जहां पहले गंदगी के ढेर दिखाई देते थे उनकी जगह वार्ड साफ एवं स्वच्छ दिखाई देता है। वार्ड नं-134 में 22 ओपन डिपो जहां पर गंदगी के ढेर सालों से लग रहे थे, वहां पर अब सुंदर पेंटिंग व सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।
Comment List